ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान 26 अक्टूबर को बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फोटोज में शो की पूरी कास्ट नजर आ रही है. सभी बच्चे रामायण के कॉस्ट्यूम पहने दिख रहे हैं. इससे लगता है शो में रामलीला वाला प्लॉट शूट किया गया है. मोहसिन ने पूरी टीम के साथ केक कट किया.
मोहिन ने नायरा यानी शिवांगी जोशी संग भी कई पोज दिए. नायरा और कार्तिक की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो में शुरुआत से ही दोनों की जोड़ी हिट है.
बता दें कि मोहसिन ने बर्थडे पर अपनी फैमिली संग भी समय बिताया. वो फैमिली संग डिनर पर गए. मोहसिन ने इंस्टाग्राम पर डिनर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरे खानदान के साथ बर्थडे डिनर.
उन्होंने अपनी फैमिली संग पोज भी दिए, केक भी काटा. मोहसिन ने अपने सभी फैंस और को-स्टार्स को बर्थडे की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया है.
शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों शो में नायरा और कार्तिक पेरेंटहुड एंजॉय करते हैं. हाल ही में वो दो बेटियों के पेरेंट बने. दरअसल, नायरा ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसका नाम अक्षरा रखा गया.
इसके अलावा उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है. उसका नाम कृष्णा रखा है. उनके बेटे कायरव को कृष्णा को अपनाने में थोड़ी मुश्किल हो रही है.