टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सफर खत्म होने जा रहा है. मेकर्स ने शो को बड़ा ट्विस्ट देने का फैसला लिया है. हाल ही में मोहसिन खान ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है. फैन्स नायरा और कार्तिक की इस जोड़ी को टूटता देख काफी निराश और हैरान हैं. टीवी पर ऐसी कई जोड़ियां रही हैं, जिन्हें टूटते देख फैन्स के हाथ केवल निराशा लगी है.
इन जोड़ियों में मोहसिन खान-शिवांगी जोशी, सुरभि चांदना-नकुल मेहता, सुरभि चांदना-शरद मल्होत्रा, हिना खान-करण मेहरा, पार्थ समथान-एरिका फर्नांडिस की जोड़ी का नाम भी शामिल है, जिन्हें टूटता देख फैन्स परेशान हुए.
टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल्स दर्शकों के दिल में खास जगह बनाते हैं. आम लोग इन सीरियल्स से काफी कनेक्ट करते हैं.
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को कार्तिक और नायरा/सीरत के रूप में देखा गया. फैन्स ने इन्हें बहुत प्यार दिया. हालांकि, शो अब आगे बढ़ रहा है और कुछ नए कलाकार इसमें शामिल हो सकते हैं.
करण मेहरा और हिना खान ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक और अक्षरा का किरदार निभाया था. आज भी लोगों को इनकी जोड़ी याद आती है. शो से उनका बाहर निकलना प्रशंसकों के लिए पहला बड़ा झटका था. लोग उनकी केमिस्ट्री को नैतिक-अक्षरा के रूप में देखना चाहते थे.
'ये रिश्ते हैं प्यार के' में अबीर और मिष्टी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. आज भी ये जोड़ी फैन्स के दिलों पर राज करती है. लोग चाहते हैं कि शो वापस आए. जब शो ऑफएयर हुआ तो कई फैन्स ने इसका विरोध प्रदर्शन किया था.
सुपरनैचुरल पावर शो 'नागिन 5' वीरांशु और बानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने हम सभी को प्यार कर दिया. शरद और सुरभि ऑनस्क्रीन काफी अच्छे लग रहे थे. फैन्स को झटका लगा था जब उन्हें शो के खत्म होने का पता चला.
शिवाय और अनिका की जोड़ी भी काफी मशहूर हुई. नकुल मेहता और सुरभि चंदना ने यह किरदार निभाए. दोनों ही शो 'इश्कबाज़' में नजर आए थे.