एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटीज में से एक हैं. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और फैंस उनकी फोटोज को खूब पसंद करते हैं.
मोनालिसा भी आए दिन अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. मोनालिसा ने हाल ही में सिंगल पीस में अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिसपर फैंस तारीफ करते नहीं थक रही हैं.
मोनालिसा इन लेटेस्ट तस्वीरों में ब्लू वन पीस शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और फोटोज के लिए समंदर किनारे बैठे पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने पोनी टेल भी दो-दो बना रखी है जिसमें वे बेहद क्यूट लग रही हैं.
तस्वीरें शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- अच्छी वाइब की फीलिंग्स आ रही है. 💎💙…. #hello #goodmorning #world #saturday #vibesम
मोनालिसा की इन तस्वीरों पर फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. सेलेब्स भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं. दरअसल हाल ही में मोनालिसा अपने हसबेंड विक्रम सिंह राजपूत संग मालदीव ट्रिप पर गई हुई थीं.
ट्रिप से वापसी के दौरान की फोटोज भी मोनालिसा ने शेयर कीं. इसमें वे हसबेंड संग नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बाए-बाए मालदीव्स, @transmaldivian संग शानदार सफर के बाद अब हमलोग यहीं पर अपनी इस जादुई ट्रिप का अंत कर रहे हैं.
मोनालिसा और विक्रम अपनी हर ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. मालदीव वेकेशन के लिए कपल की फेवरेट ट्रिप रही है और मालदीव से मोना पहले भी अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर चुकी हैं.