कहते हैं कि टैलेंटेड लोग ज्यादा दिन तक दुनिया से छिप कर नहीं रह सकते. वो दुनिया के किसी भी कोने में हों. मौका आने पर उनका टैलेंट दुनिया के सामने आ ही जाता है. ऐसे ही चंद लोगों में अंतरा बिस्वास भी हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अंतरा बिस्वास अब टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी राज करती हैं.
21 नवंबर को टेलीविजन की मोनालिसा ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कुछा तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस बार मोनालिसा के बर्थडे पर पति विक्रांत उनके साथ नहीं थे. इसलिये ये सेलिब्रेशन थोड़ा अधूरा-अधूरा सा लगा.
बर्थडे को स्पेलश बनाने के लिये मोनालिसा ने उनके दोस्त दीपक का शुक्रिया भी अदा किया है. केक काटती हुई मोनालिसा के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थीं. अपने खास दिन पर उनका लुक सिंपल, लेकिन क्लासी लग रहा था.
जन्मदिन पर पति को मिस करती हुई मोनालिसा हाथों में एक कुशन लिये हुए हैं, जिस पर उनकी और उनके पति की फोटो लगी हुई है. भले ही मोनालिसा ने बर्थडे पर बड़ी पार्टी नहीं रखी, लेकिन उनकी तस्वीरें बता रही हैं कि उन्होंने इस दिन को खूब एंजॉय किया.
बर्थडे पर मोनालिसा अपने दोस्त दीपक के पोज देती हुई भी दिखाई दीं. तस्वीर में मोनालिसा और उनके दोस्त के बीच गहरा बॉन्ड भी दिख रहा है. उनकी पोस्ट बता रही है कि दीपक उनके लिये सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि फैमिली है.
जन्मदिन पर मोनालिसा ने येलो जंपसूट सूट पहना हुआ था, जिस पर उन्होंने खुले बाल और लाइट मेकअप किया था. ज्वैलरी में उन्होंने बड़े-बड़े ईयरिंग्स डाले थे. इस पर उनकी प्यारी सी मुस्कान ने लुक में चार चांद लगा दिये थे.
आज भले ही अंतरा बिस्वास यानि मोनालिसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बड़ा नाम बन चुकी हैं. पर उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब होटल में काम किया करती थीं. कोलकाता के होटल्स में 'गेस्ट रिलेशन एग्जिक्यूटिव' का काम करते हुए उनकी मुलाकात कुछ प्रोड्यूर्स से हुई और उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिल गया. हांलाकि, इंडस्ट्री में काम करने के लिये उन्होंने खूब मेहनत भी की है.