scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिकिनी टॉप-स्कर्ट में Monalisa का ग्लैमरस अंदाज, सिजलिंग अदाओं ने फैंस को किया दीवाना

मोनालिसा
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोमवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया. मोनालिसा ने फैमिली संग इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. मोनालिसा ने इंस्टा पर अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है.
 

मोनालिसा
  • 2/9

मोनालिसा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Sun , Sea , The Sand And Me …. फोटो में मोनालिसा समंदर किनारे एंजॉय करती दिख रही हैं. व्हाइट कलर की प्रिंटेड बिकिनी टॉप और स्कर्ट मे मोनालिसा कहर ढा रही हैं.
 

मोनालिसा
  • 3/9

मोनालिसा की इस फोटो पर फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं. मोनालिसा की दूसरी तस्वीरों की तरह उनकी ये फोटो भी वायरल हो चुकी है. फैंस एक्ट्रेस के बिंदास लुक की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
मोनालिसा
  • 4/9


अपने इस लुक को बीची वाइब्स देते हुए मोनालिसा ने हैट भी पहनी है. मोनालिसा ने लॉन्ग ईयरिंग्स और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है. समंदर किनारे पोज देती मोनालिसा की सिजलिंग अदाएं देखने लायक हैं.

मोनालिसा
  • 5/9

इससे पहले सोमवार को मोनालिसा ने इंस्टा पर बिग बॉस में हुई अपनी शादी की पुराना वीडिया शेयर किया था. मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत को उनका दोस्त, क्राइम पार्टनर बताया. फैंस ने भी कपल को सालगिरह की ढेरों बधाई दी. 

मोनालिसा
  • 6/9

मोनालिसा के करियर में बिग बॉस गेमचेंजर रहा है. कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर चुकीं मोनालिसा को बिग बॉस की वजह से पूरे देश में पहचान मिली. बिग बॉस में ही मोनालिसा की उनके बॉयफ्रेंड संग शादी हुई. 
 

मोनालिसा
  • 7/9


मोनालिसा और विक्रांत की ये शादी आज भी कायम है. सालोंसाल दोनों में प्यार बढ़ ही रहा है. इस हैप्पी मैरिड कपल को देख फैंस फूले नहीं समाते हैं. मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी परफेरक्ट लगती है.

मोनालिसा
  • 8/9

बिग बॉस ने मोनालिसा का करियर भी संवारा है. एक्ट्रेस के पास आज काम की कमी नहीं है. वे टीवी शोज में नजर आती हैं. कभी चुड़ैल तो कभी डायन बनकर मोनालिसा दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रही हैं. 
 

मोनालिसा
  • 9/9

PHOTOS: Monalisa Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement