टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोमवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया. मोनालिसा ने फैमिली संग इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. मोनालिसा ने इंस्टा पर अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है.
मोनालिसा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Sun , Sea , The Sand And Me …. फोटो में मोनालिसा समंदर किनारे एंजॉय करती दिख रही हैं. व्हाइट कलर की प्रिंटेड बिकिनी टॉप और स्कर्ट मे मोनालिसा कहर ढा रही हैं.
मोनालिसा की इस फोटो पर फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं. मोनालिसा की दूसरी तस्वीरों की तरह उनकी ये फोटो भी वायरल हो चुकी है. फैंस एक्ट्रेस के बिंदास लुक की सराहना कर रहे हैं.
अपने इस लुक को बीची वाइब्स देते हुए मोनालिसा ने हैट भी पहनी है. मोनालिसा ने लॉन्ग ईयरिंग्स और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है. समंदर किनारे पोज देती मोनालिसा की सिजलिंग अदाएं देखने लायक हैं.
इससे पहले सोमवार को मोनालिसा ने इंस्टा पर बिग बॉस में हुई अपनी शादी की पुराना वीडिया शेयर किया था. मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत को उनका दोस्त, क्राइम पार्टनर बताया. फैंस ने भी कपल को सालगिरह की ढेरों बधाई दी.
मोनालिसा के करियर में बिग बॉस गेमचेंजर रहा है. कभी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर चुकीं मोनालिसा को बिग बॉस की वजह से पूरे देश में पहचान मिली. बिग बॉस में ही मोनालिसा की उनके बॉयफ्रेंड संग शादी हुई.
मोनालिसा और विक्रांत की ये शादी आज भी कायम है. सालोंसाल दोनों में प्यार बढ़ ही रहा है. इस हैप्पी मैरिड कपल को देख फैंस फूले नहीं समाते हैं. मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी परफेरक्ट लगती है.
बिग बॉस ने मोनालिसा का करियर भी संवारा है. एक्ट्रेस के पास आज काम की कमी नहीं है. वे टीवी शोज में नजर आती हैं. कभी चुड़ैल तो कभी डायन बनकर मोनालिसा दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रही हैं.