scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy

 मौनी रॉय
  • 1/8

टीवी की गॉर्जियस डीवा और न्यूली मैरिड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. मौनी अपनी मैरिड लाइफ को पति सूरज नांबियार संग खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. गोवा में शादी के बाद मौनी रॉय अब मुंबई लौट आई हैं. मौनी और सूरज को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 
 

 मौनी रॉय
  • 2/8

न्यूली मैरिड मौनी रॉय शादी के बाद एयरपोर्ट पर लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आईं. मांग में सिंदूर और कानों में झुमके पहने मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रेड साड़ी पर लाइट ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में मौनी रॉय को जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. 

 मौनी रॉय
  • 3/8

वहीं, मौनी के पति सूरज नांबियार व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा में काफी हैंडसम लगे. ब्लैक सनग्लासेस सूरज पर काफी जंच रहे थे. 
 

Advertisement
 मौनी रॉय
  • 4/8

मौनी और सूरज ने पैपराजी को एक साथ कई सारे पोज दिए. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आए. मौनी और सूरज फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. 
 

 मौनी रॉय
  • 5/8

मौनी रॉय ने 27 जनवरी को सूरज नांबियार संग गोवा में वेडिंग की. मौनी की शादी मलयाली और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों से हुई. दिन में मौनी मलयाली दुल्हन बनीं और रात में बंगाली. दोनों ही ब्राइडल लुक में मौनी की खूबसूरती का जवाब नहीं था. 
 

 मौनी रॉय
  • 6/8

शादी से पहले मौनी ने अपने मेहंदी के फंक्शन में भी खूब धूम मचाई. एक्ट्रेस की वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी तक छाए हुए हैं. 

 मौनी रॉय
  • 7/8

टीवी पर तो मौनी रॉय को फैंस कई बार दुल्हन बनते हुए देख चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस को दुल्हन बना देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए. मौनी हमेशा से अपने फैंस की फेवरेट रही हैं. मौनी की इस नई जर्नी पर हम भी उनको हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं. 

 मौनी रॉय
  • 8/8

(Photo Credit- Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement