scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

16 हजार के ब्रालेट- थाई स्लिट स्कर्ट में मौनी रॉय का स्टनिंग बीच लुक वायरल, PHOTOS

मौनी रॉय
  • 1/9

नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय एक स्टाइल डीवा हैं. मौनी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर बिकिनी में बोल्ड लुक, मौनी का हर अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है.
 

मौनी रॉय
  • 2/9

अब एक बार फिर मौनी रॉय ने बीच पर चिल करते हुए अपना एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी कई सारी स्टनिंग तस्वीरें हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

 

मौनी रॉय
  • 3/9

हर तस्वीर में मौनी के स्टनिंग पोज और कातिलाना एक्सप्रेशंस फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फैंस मौनी के फोटो वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 
 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/9

फोटो में मौनी गोपी वैद द्वारा डिजाइन किए हुए कॉटन सिल्क से बने ब्रालेट और थाई स्लिट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. स्कर्ट और ब्रालेट दोनों पर फ्लोरल प्रिंट है और प्रिंट के बेस पर गोटा और थ्रेडवर्क हुआ है. 

मौनी रॉय
  • 5/9

अपने इस गॉर्जियस अटायर में मौनी अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. स्टाइलिश ईयर रिंग्स के साथ मौनी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

मौनी रॉय
  • 6/9

न्यड लिपस्टिक और आंखों में जेट ब्लैक काजल के साथ हवा में उड़ते मौनी के खुले बाल उनके लुक में चार्म एड कर रहे हैं. 
 

गोपी वैद की वेबसाइट
  • 7/9

अगर आप भी अपने बीच लुक को मौनी रॉय की तरह स्टाइलिश और क्लासी बनाना चाहती हैं तो आप इसे गोपी वैद की वेबसाइट से खरीद सकती हैं. इस गॉर्जियस ड्रेस की कीमत 16,500 रुपये है. 
 

मौनी रॉय
  • 8/9

बता दें कि मौनी रॉय ने गोल्ड, रोमियो अकबर वाल्टर और मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे टेलीविजन शो में भी दिखाई दे चुकी हैं. 

मौनी रॉय
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- मौनी रॉय इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement