टेलीविजन की ‘नागिन’ (Naagin) मौनी रॉय (Mouni Roy) अकसर अपने दोस्तों संग मस्ती करती देखी जाती हैं. मौनी की सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वो अपने दोस्तों को कितनी वैल्यू देती हैं.
एक बार फिर मौनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साबित कर दिया है कि उनकी लाइफ में दोस्त कितना मायने रखते हैं. दोस्त रूप्सी के बर्थडे पर मौनी ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है.
इन फोटोज में मौनी और उनकी दोस्त के बीच का बॉन्ड झलक रहा है. यही नहीं, उन्होंने ये भी क्लीयर कर दिया है कि वो अपनी दोस्त से इतनी मोहब्बत करती हैं कि उसके लिये 50वीं मंजिल से कूद भी सकती हैं.
मौनी की इन तस्वीरों से साफ है कि वो अपनी इस दोस्त के साथ काफी टाइम बिताती हैं. फोटो में वो कभी रेत पर दोस्त संग पोज देती दिख रही हैं, तो कभी शिप पर बैठकर प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.
रूप्सी के अलावा मंदिरा बेदी, एकता कपूर, अर्जुन बिजलानी और आमना शरीफ भी मौनी के खास दोस्तों में शामिल हैं. फिलहाल वो पति सूरज नांबियार के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
दुबई से मौनी फैंस के लिये फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. दुबई पिक्चर्स में मौनी काफी रिलेक्स के मूड में नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि शादी के बाद उन्हें इस वेकेशन की सख्त जरूरत थी.
वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो मौनी जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो इन दिनों डांस रियलिटी शो DID Lil Masters को भी जज कर रही हैं.