scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मलयाली हो या बंगाली, दुल्हन के लिबास में Mouni Roy का जवाब नहीं, देखें पूरा वेडिंग एलबम

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 1/13

आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब मौनी रॉय और सूरज नांबियार गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति-पत्नी बन गये. सोशल 27 जनवरी को गोवा में मौनी रॉय ने सूरज नांबियार संग सात फेरे लेकर हमेशा उनका साथ देने की कसमें खाईं. चलिये खुशी के इसी मौके पर आपको मौनी-सूरज की वेडिंग एलब्म दिखाते हैं. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 2/13

हर लड़की अपनी शादी पर बेस्ट दिखना चाहती है और मौनी रॉय ने अपनी वेडिंग पर बेस्ट दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शुरुआत हुई हल्दी फंक्शन से. हल्दी फंक्शन के लिये मौनी ने व्हाइट कलर की आउटफिट चुनी, जिसमें वो एकदम राजकुमारी दिख रहीं थीं. 

मौनी रॉय
  • 3/13

इसके बाद मेहंदी की रात आई. मेहंदी सेरेमनी के लिये मौनी रॉय ने येलो कलर का लहंगा चुना था. लहंगे पर खूब सारे टेसल्स लगे हुए थे, जिससे वो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं बैकलेस ब्लाउज पर शेल्स से जड़ी नैकलाइन बनी हुई थी. 

Advertisement
मौनी रॉय
  • 4/13

येलो लहंगे के साथ मौनी ने मेहंदी सेरेमनी के लिये क्लासी ज्लैवरी कैरी की हुई थी. माथे पर मांग टीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने मौनी को देख कर उनसे नजारे हटाना मुश्किल हो रहा था.

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 5/13

मेहंदी फंक्शन में मौनी रॉय काला चश्मा लगाये पति सूरज नांबियार संग डांस करती नजर आईं. मौनी को देख कर पता चल रहा था कि वो अपनी वेडिंग को खूब अच्छे से एंजॉय कर रही हैं. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 6/13

हल्दी और मेहंदी फंक्शन खत्म होने के बाद मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के लिये रेडी हो चुके थे. सूरज नांबियार साउथ इंडियन फैमिली से हैं. वहीं मौनी रॉय बंगाली. इसलिये दोनों की शादी दो रीति-रिवाज के हिसाब से हुई. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 7/13

सुबह मौनी रॉय साउथ इंडियन ब्राइड बन कर शादी के मंडप में पहुंची. व्हाइट रेड साउथ इंडियन साड़ी में मौनी रॉय किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 8/13

मांग में सिंदूर, उंगली में अंगूठी और गले में मंगलसूत्र पहने मौनी रॉय को जिसने भी दुल्हन लुक में देखा, बस देखता रह गया. साउथ इंडियन साड़ी के साथ मौनी ने टेंपल जूलरी कैरी की थी, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लगीं.

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 9/13

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग पिक्स शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा था. मौनी लिखती हैं कि 'आखिरकार, मैंने तुम्हें पा  लिया. परिवार और दोस्तों की दुआओं से हमारी शादी हो गई. सभी का प्यार और दुआएं चाहिए, 27.01.2022. प्यार सूरज और मौनी.'

Advertisement
मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 10/13

इस तरह से 27 जनवरी 2022 मौनी रॉय और सूरज नांबियार के जीवन की यादगार तारीख बन गईं. साउथ इंडियन वेडिंग के बाद शाम को मौनी-सूरज ने बंगाली कल्चर से भी शादी की. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 11/13

बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय ने डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ रेड लहंगा पहना था. वेडिंग लहंगे के साथ मौनी ने दो ऑरेंगेंजा दुपट्टे कैरी किये थे, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रहीं थीं. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 12/13

अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो मौनी के डिजाइनर दुप्ट्टे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ दिखेगा. रेड लहंगे के साथ मौनी ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी चुनी थी, जो कि ग्रीन और गोल्डन शेड में अनकट डाइमंड-एमरल्ड थी. 

मौनी रॉय, सूरज नांबियार
  • 13/13

अगर खूबसूरती का कोई पैमाना होता, तो मौनी रॉय के वेडिंग लुक को 100 में से 100 नबंर देते. मौनी रॉय टीवी की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से हैं. उन्होंने अपने वेडिंग लुक के साथ कोई समझौता नहीं किया. इसलिये साउथ इंडियन हो या बंगाली हर लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं. मौनी-सूरज को शादी की बधाई. 

PHOTOS: Instagram

 

Advertisement
Advertisement