scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Mouni Roy से Karishma Tanna तकः टीवी एक्ट्रेसेस जिनका लाइफ पार्टनर नहीं रखता इंडस्ट्री से ताल्लुक

मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना
  • 1/11

छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेज पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं. टीवी सीरियल्स में निभाए जाने वाले किरदार घर-घर में मशहूर हैं. इनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी फैन्स के बीच चर्चा में रहती हैं. कई एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़ी बहुत कम पोस्ट करती हैं. इनके पार्टनर के बारे में भी ज्यादा लोगों को पता नहीं है. हम आपको कुछ मशहूर टीवी सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पार्टनर के बारे में आप कम ही जानते होंगे. 

मौनी रॉय
  • 2/11

मौनी रॉय 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे लेंगी. इनकी शादी साउथ इंडियन और बंगाली मिक्स्ड कल्चर में होगी. एक्ट्रेस डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. 50 गेस्ट्स की मौजूदगी में मौनी रॉय सात फेरे लेंगी. सूरज नांबियार पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक हैं. इसके अलावा सूरज दुबई में स्थित बिजनेसमैन और निवेश बैंकर हैं. 

करिश्मा तन्ना
  • 3/11

करिश्मा तन्ना भी 5 फरवरी को मंगेतर वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेंगी. इनकी शादी गुजराती-साउथ इंडियन मिक्स्ड कल्चर में होगी. वरुण पेशे से बिजनेसमैन हैं. फिलहाल VB क्रॉप नाम की कंपनी के साल 2010 से डायरेक्टर हैं. 

Advertisement
दिशा वकानी
  • 4/11

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने मुंबई के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की है. दोनों की शादी नवंबर 2015 में हुई थी. इसके बाद सितंबर 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. 

सौम्या टंडन
  • 5/11

'भाबीजी घर पर हैं' टीवी सीरियल की एक और फेम सौम्या टंडन काफी मशहूर हैं. उन्होंने साल 2016 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. सौरभ पेशे से बैंकर हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी टाइम से जानते थे और डेट कर रहे थे.

अंकिता लोखंडे
  • 6/11

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचाई. विक्की एक बिजनेसमैन हैं और महावीर कोल (बिलासपुर) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा विक्की त्रिवेणी डेंटल कॉलेज और अस्पताल, रायपुर और बिरला ओपन माइंड्स प्रीस्कूल के सचिव भी हैं.

श्रद्धा आर्या
  • 7/11

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने हाल ही में दिल्ली बेस्ड नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. दोनों ने पहले एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद नवंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे. श्रद्धा आर्या की हनीमून फोटोज आज भी सुर्खियों में आती हैं. 

रूपाली गांगुली
  • 8/11

'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी एक आउटसाइटर अश्विन के. वर्मा से शादी की है. अश्विन पहले विदेश में जॉब करते थे, इसके बाद उन्होंने मुंबई वापस आने का निर्णय लिया. इन्होंने खुद की क्रिएटिव कंपनी खोली जो प्रोडक्शन हाउस को सर्विसेस मुहैया कराती है.

नीति टेलर
  • 9/11

पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीति टेलर अपनी पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन्होंने आर्मी के कैप्टन परीक्षित बावा से शादी रचाई है. दोनों साथ में बेहद खुश हैं. 

Advertisement
काम्या पंजाबी
  • 10/11

टीवी इंडस्ट्री में काम्या पंजाबी जाना-माना नाम है. पहली शादी से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने शलभ दांग संग शादी रचाई. शलभ पेशे से एक डॉक्टर हैं. मनोरंजन की दुनिया से इनका दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है. 

पूजा बनर्जी
  • 11/11

टीवी जगत की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी शादी के बंधन में एक आउटसाइडर से बंधी हैं. पूजा ने संदीप सेजवाल से शादी की है. संदीप पेशे से एक नेशनल लेवल के स्विमर हैं. 

Advertisement
Advertisement