लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी जीत के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. लॉक अप की सक्सेस पार्टी में मुनव्वर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे, जिनका नाम नाजिला सीताशी है. मुन्नवर ने नाजिला संग एक रोमांटिक फोटो शेयर करके उनके साथ अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया था और अब नाजिला के बर्थडे पर मुनव्वर उनपर अपना ढेर सारा प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के बर्थडे को मुनव्वर फारूकी ने केक, फूड और फूलों के साथ स्पेशल बनाया. नाजिला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्वीट एंड लवली बर्थडे बैश से मुनव्वर और अपनी क्यूट एंड रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
पहली फोटो में नाजिला अपने बर्थडे केक संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. टेबल पर केक के साथ रोज पेटल्स भी पड़े हुए हैं.
वहीं, एक ओर तस्वीर में नाजिला रेड रोजेस के साथ पोज दे रही हैं. नाजिला जिस शिद्दत से फूलों को देख रही हैं, उससे तो ये साफ जाहिर है कि ये फूल उनके लिए उनके डार्लिंग मुनव्वर ही लेकर आए हैं
नाजिला ने मुनव्वर संग भी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जो दोनों के प्यार को बखूबी बयां कर रही है. तस्वीर में मुनव्वर अपनी लेडी लव नाजिला का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. मुनव्वर के हाथों में गुलाब के फूल भी हैं. कॉमेडियन के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो नाजिला संग कितना स्पेशल फील करते हैं.
एक आखिरी तस्वीर में नाजिला और मुनव्वर एक दूसरे को प्यार से गले लगाए दिखाई दे रहे हैं. नाजिला ने मिरर सेल्फी ली है, जिसमें उनका चेहरा मिरर की तरफ है, जबकि मुनव्वर की बैकसाइड देखी जा सकती है. नाजिला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने उन दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.
फैंस मुनव्वर और नाजिला की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हो रहे हैं और दोनों पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. कई लोग तो कमेंट सेक्शन में नाजिला को भाभी कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट लिखा- मुबारक भाभी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- माशाल्लाह.
मुनव्वर और नाजिला की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. फैंस दोनों को हमेशा प्यार से साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं. आपको कैसी लगी मुनव्वर और नाजिला की जोड़ी हमें जरूर बताएं.