scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नागिन 5 फेम सुरभि चंदना का कैंडललाइट डिनर, मालदीव ट्रिप से शेयर कीं PHOTOS

सुरभि चंदाना
  • 1/8

टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम सुरभि चंदना लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. शो में तो वे अपने अभिनय से फैंस को इंप्रेस करने में कामियाब भी रही हैं साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी फैंस द्वारा खूब फॉलो की जाती हैं.
 

सुरभि चंदना
  • 2/8

एक्ट्रेस हाल ही में काम से छोटा सा ब्रेक लेकर वेकेशन पर मालदीव गई हुई हैं. मालदीव पिछले कुछ सालों में इंडियन सेलेब्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. पहले वेब के धीमे पड़ने पर भी सेलेब्स मालदीव घूमने निकले थे और इस बार भी ऐसा देखने को मिल रहा है.  
 

सुरभि चंदना
  • 3/8

सुरभि चंदना भी इस दौरान मालदीव में मस्ती कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्राइवेट डिनर अटेंड किया और इस दौरान वे खूब एंजॉय करती नजर आईं. फोटोज में वे न्यूड मेकअप में हैं और प्रिंटेड टॉप में काफी प्रिटी लग रही हैं.

Advertisement
सुरभि चंदना
  • 4/8

एक्ट्रेस ने डिनर की टेबल के साथ अलग-अलग पोज में कई सारी फोटोज खिंचाई हैं. इस दौरान वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुरभि ने फोटोज के साथ कमेंट में लिखा कि- परगोला डिनर नाइट डन राइट. क्या आप तैयार हैं? क्या फैलाव है. #cocomoments #privatedinner #letspyt #pickyourtrail #visitmaldives @coco_resorts @pickyourtrail.

सुरभि चंदना
  • 5/8

एक्ट्रेस इन तस्वीरों में केंडललाइट डिनर का लुत्फ उठा रही हैं. फोटो में सबकुछ परफेक्ट लग रहा है. बैकग्राउंड से लेकर लाइटिंग और टेबल की सजावट, सबकुछ देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपने क्लोजवन्स संग फन करती नजर आ रही हैं.

सुरभि चंदना
  • 6/8

सुरभि अपनी हर तस्वीर में मुस्कुराती नजर आ रही हैं. काफी समय से काम की व्यस्तता के बीच अब वे अपने वेकेशन ट्रिप को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इस ट्रिप से और भी फोटोज शेयर की हैं और वे फैंस को भी अपने एंजॉयमेंट की झलक दिखा रही हैं. 
 

सुरभि चंदना
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरभि चंदना नागिन सीरियल में बानी के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा वे कुबूल है, इश्कबाज और संजीवनी जैसे हिट सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

सुरभि चंदना
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @officialsurbhic

Advertisement
Advertisement