scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सुरभि ज्योति से करिश्मा तन्ना तक, इन TV एक्ट्रेसेज संग जुड़ा पर्ल का नाम

पर्ल वी पुरी
  • 1/8

करण मेहरा और निशा रावल का विवाद अभी चल ही रहा था कि टीवी इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग खबर आई है. नागिन 3 से फेमस हुए एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से रेप का केस दर्ज हुआ है. हैंडसम हंक पर्ल पर रेप का आरोप लगना उनके फैंस को बड़ा झटका दे गया है.

पर्ल वी पुरी
  • 2/8

पर्ल वी पुरी को बीते समय में काफी पॉपुलैरिटी मिली है. नागिन 3 में काम कर वे हिट हुए. सुरभि ज्योति संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. ये पहली बार है जब पर्ल किसी विवाद में पड़े हों. इससे पहले वे अपने काम और अफेयर्स को लेकर ही खबरों में रहे हैं.
 

पर्ल वी पुरी
  • 3/8

पर्ल के करिश्मा तन्ना, हि‍बा नवाब, सुरभि ज्योति और अस्मिता सूद के साथ रिलेशन में होने की खबरें रही हैं. हालांकि किसी के साथ भी पर्ल ने अफेयर ऑफिशियल नहीं किया. पर्ल और करिश्मा तन्ना के अफेयर को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिलीं. दोनों ने नागिन 3 में साथ काम किया था.

Advertisement
पर्ल वी पुरी
  • 4/8

2020 में पर्ल के करिश्मा तन्ना संग ब्रेकअप की खबरें आईं. कहा गया कि करिश्मा पर्ल से शादी करना चाहती थी लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. उनका मानना था जब फ्यूचर नहीं है तो साथ में रहकर क्या फायदा.
 

पर्ल वी पुरी
  • 5/8

पर्ल और करिश्मा सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में एक-दूसरे की तारीफ करते थे. दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. करिश्मा ने पर्ल को अपना बेस्ट फ्रेंड, एंकर, फादर फिगर बताया था. नागिन 3 के सेट पर दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे.

पर्ल वी पुरी
  • 6/8

पर्ल वी पुरी का नाम नागिन 3 की उनकी को-स्टार सुरभि ज्योति के साथ भी जुड़ा था. इस पर कमेंट करते हुए एक इंटरव्यू में पर्ल ने कहा था- लिंकअप हो नहीं जाता है. लिंकअप लिख देते हैं सब. सुरभि संग अफेयर की खबरें गलत हैं. वो मेरी अच्छी दोस्त है.

 हिबा नवाब
  • 7/8

पर्ल और हिबा नवाब का अफेयर भी सुर्खियों में रहा था. खबरों के अनुसार, दोनों की मुलाकात सेट पर हुई थी. हिबा को देख पर्ल को अट्रैक्शन हुआ था. शूट के दौरान दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिखती थी. वे हर जगह साथ होते थे.
 

पर्ल वी पुरी
  • 8/8

पर्ल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी किसी भी को-स्टार को डेट नहीं किया है. उनका अभी तक बस एक ही रिलेशनशिप रहा है. जब वे 10वीं में थे तब वे किसी के प्यार में थे. उसी के लिए वे एक्टर भी बने. दोनों का रिश्ता 9 साल चला. हालांकि पर्ल के मुंबई आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Photos: pearlvpuri_official

Advertisement
Advertisement