scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Naagin एक्ट्रेस ने योग करते हुए शेयर की Topless फोटो, हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

आशका गोरडिया
  • 1/8

नागिन एक्ट्रेस आशका गोरडिया सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर छाई रहती हैं. उनके योगा पोज फैंस को इंस्पिरेशन देते हैं. मुश्किल से मुश्किल योग आशका आसानी से कर लेती हैं. अब एक्ट्रेस ने योगा पोज देते हुए टॉपलेस फोटो शेयर की है.

आशका गोरडिया
  • 2/8

तस्वीर में आशका अपनी बैक को दिखाते हुए हैडस्टैंड कर रही हैं. वो तस्वीर में टॉपलेस हैं. आशका की बैक पर  #OneLove लिखा हुआ है. आशका की ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई है.

आशका गोरडिया
  • 3/8

समंदर किनारे शेयर की गई आशका की ये टॉपलेस फोटो हेटर्स के लिए एक जवाब है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये फनी है जो लोग आपको बहुत कम जानते हैं वो आपके बारे में सबसे ज्यादा बात करते हैं. ये फनी है जब वो सोचते हैं कि आप इससे अनजान हैं. मेरे पैर आसमान पर हैं और सिर जमीन पर... इस पूरी जिंदगी के लिए. मेरी बैक स्ट्रॉन्ग है... इसलिए हेटर्स अपनी जिंदगी जीएं.'
 

Advertisement
आशका गोरडिया
  • 4/8

हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आशका ने स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. आशका की इस तस्वीर को उनके पति ब्रेंट ग्लोब ने क्लिक की है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे उन्हें काफी मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस के पति ब्रेंट फिलहाल यूएस में हैं. 
 

आशका गोरडिया
  • 5/8

आशका की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. अदा खान, मौनी रॉय, डायंड्रा सोरेस ने आशका के पोस्ट को थंब्स अब के साथ हार्ट इमोजी दिया है. आशका को उनके बोल्ड फोटोशूट और योगा पोज के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है.
 

आशका गोरडिया
  • 6/8

आशका टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे कई शोज में काम कर चुकी हैं. आशका ने कुसुम, बालवीर, नागिन जैसे शोज में काम किया है. लंबे समय से आशका ने टीवी से ब्रेक ले रखा है. 

आशका गोरडिया
  • 7/8

वे फिलहाल अपने एंटरप्रेन्योर बनने के सपने को पूरा करने पर फोकस कर रही हैं. उनका खुद का एक कॉस्मेटिक ब्रांड है. आशका और ब्रेंट गोवा में योगा स्कूल चलाते हैं. वहीं पर कपल रहता है.
 

आशका गोरडिया
  • 8/8

Photos: Aashka Goradia Instagram

Advertisement
Advertisement