लंबे समय के बाद टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. जानकी और नकुल ने बेटे सूफी की एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर के बेटे की कई फोटोज का मोंटाज है और साथ ही उसकी क्यूट हरकतें भी देखी जा सकती हैं.
नकुल और जानकी के बेटे सूफी का जन्म 3 फरवरी 2021 को हुआ था. दोनों सोशल मीडिया पर बेटे सूफी की कई तस्वीरें शेयर करते थे. हालांकि दोनों ने बेटे के चेहरे को नहीं दिखाया था. अब सूफी के जन्म के सात महीने बाद दोनों ने वीडियो शेयर कर बेटे के चेहरे से पर्दा उठा दिया है.
नन्हें सूफी की अलग-अलग तस्वीरों की मोंटाज वीडियो को नुकल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. सूफी की मासूमियत और क्यूटनेस इन तस्वीरों में देखते ही बन रही है. साथ ही वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. उनकी नीली आंखें सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए नकुल मेहता ने लिखा, 'मैं सूफी हूं और सात महीने का हूं. आखिरकार आपसे मिलकर बहत अच्छा लगा. मैं अपने माता-पिता को यह अपनी तरफ से शेयर करने दे रहा हूं, क्योंकि मेरे पास और भी कई कूल चीजें हैं करने को.'
फैंस नकुल के सूफी के दीवाने हो गए हैं. तो वहीं सेलेब्स भी सूफी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने वीडियो पर ढेरों हार्ट इमोजी कमेंट की हैं. वहीं नीति मोहन ने कमेंट किया, 'आखिरकार इस प्यारा बच्चे के दर्शन हो ही गए. कितना खूबसूरत बच्चा है. उसकी आंखें, उफ्फ्फ. मेरी तरफ से दुआएं.'
वहीं एक्ट्रेस श्रेनु पारेख ने कमेंट किया, 'हे भगवान, क्या मैं दिल से रो सकती हूं? प्लीज उसको काला टीका लगाओ. वो बहुत प्यारा है.' सृष्टि रोडे, अनिरुद्ध दवे और अनेरी वजानी ने भी कमेंट कर सूफी को प्यार दिया है. वहीं फैंस भी सूफी की नजर उतारने की बात कर रहे हैं और उन्हें क्यूट और सुंदर बता रहे हैं.
सूफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कुछ फैंस का मानना है कि नकुल मेहता का बेटा तैमूर अली खान से भी ज्यादा क्यूट है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो नकुल मेहता के बेटे सूफी को अंग्रेज बुला रहे हैं.
कुछ महीनों पहले नकुल मेहता ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सूफी क्यों रखा है. एक पोस्ट में इस बात का जिक्र करते हुए नकुल मेहता ने लिखा था, 'ये नाम मैंने और जानकी ने उस समय सोचा था जब मेरी पत्नी तीन महीने की प्रेग्नेंट थी. बिना लड़का और लड़की का भेद रखे हमने ये नाम सोचा था. सूफी- आर्ट, फिलोसॉफी, लिट्रेचर, सोल, गाने और स्प्रिचुएलिटी का सिम्बल है.'
नकुल मेहता इन दिनों सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रहे हैं. 30 अगस्त को इस सीरियल की शुरुआत हुई है. इस बार उनकी जोड़ी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ जमी है और दोनों को साथ में काफी पसंद किए जा रहे हैं. इससे पहले दोनों को प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में साथ देखा गया था. तब भी यह फैंस फेवरेट रहे थे.
फोटो सोर्स: नकुल मेहता ऑफिशियल इंस्टाग्राम