scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सर्जरी में नकुल मेहता ने ऐसे दिया पत्नी का साथ, जानकी ने साझा किया बेटे के जन्म का अनुभव

नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 1/7

इश्कबाज फेम टीवी नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 3 फरवरी 2021 को बेटे सूफी का स्वागत किया था. अब जानकी पारेख ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि बेटे को जन्म देना उनके लिए कितना खूबसूरत और खुशी भरा था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह और नकुल इस बारे में अपने माता-पिता को बताना भूल गए थे. 

जानकी पारेख
  • 2/7

जानकी पारेख ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन रूम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जानकी अपने पति नकुल और न्यू बॉर्न बेबी सूफी के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान जानकी अपने बेबी को देख रही हैं और नकुल कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे हैं. दूसरी फोटो एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है, जिसमें कपल के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं. वहीं, तीसरी फोटो जानकी के सिजेरियन डिलीवरी के समय की है. इस दौरान एक्टर अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए जानकी ने अपनी डिलीवरी के दौरान का अनुभव शेयर किया है.
 

नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 3/7

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकी ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अक्सर सोचती हूं कि अगर मेरी सामान्य डिलीवरी होती तो कैसा होता. हां, मुझे जन्म देने से पहले घंटों लेबर पेन से गुजरना पड़ता और मैं जल्दी ठीक भी हो जाती, जैसा कि मुझे मेरे कई दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने बताया है, लेकिन क्या यह उतना ही हर्षित और पूर्ण होता? कई मांओं की तरह, मैंने अपने बेटे सूफी को 3 फरवरी 2021 को सिजेरियन डिलीवरी के जरिए जन्म दिया.'
 

Advertisement
नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 4/7

जानकी ने आगे लिखा, 'मैंने भले ही नॉर्मल डिलीवरी के लेबर पेन और कॉन्ट्रैक्शंस का अनुभव ना किया हो. लेकिन मेरे साथी का मेरा हाथ पकड़कर मेरे साथ रहना, उसका पेट को काटकर एक नए जीवन को दुनिया में आते देखना, मेरी अंबिलिकल कॉर्ड को काटना, वो चीजें हैं, जिन्हें मैंने उसकी आंखों से देखा है. उसके साथ शेयर किया ये अनुभव हमारे लिए इतना सुंदर और आनंदपूर्ण था कि मैं इसे किसी और चीज के साथ इसे बदलना नहीं चाहूंगी.'

नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 5/7

जानकी ने डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'मैं इतनी भाग्यशाली थी कि मेरी गायनेकोलॉजी डॉ द्रुपति डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक ने मेरा सही से ख्याल रखा.' आगे पति के साथ के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, 'लेकिन सूफी के जन्म का अनुभव नकुल का मेरे साथ करना, एक कपल के रूप में हमारी जर्नी के सबसे अच्छे पलों में से बन गया है. ये हमारे जीवन के सबसे शानदार 15 मिनट रहे हैं. मुझे पता है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अभी ओटी में पार्टनर को अपनी पत्नियों के साथ रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लेकिन सूर्या हॉस्पिटल और डॉ अवस्थी ने हमें इसकी अनुमति दी.'

नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 6/7

जानकी ने बताया, 'सूफी के बाहर आने के तुरंत बाद, हम उस पल में इतना डूब गए कि हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण लोगों को यानी अपने-अपने पेरेंट्स को यह खुशखबरी देना ही हम भूल गए. तब हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम पहले किसे बताएं. फिर नकुल को नानी और दादी को कॉन्फ्रेंस कॉल करने का आइडिया आया. मुझे खुशी है कि हमारे पास इसका स्क्रीनशॉट है और जब सूफी बड़ा होगा, तो हम उसे दिखा सकते हैं. इसे पढ़ने वाली सभी मम्मियों, मुझे आपके बच्चों की जन्म की कहानियां सुनना अच्छा लगेगा.'

नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख
  • 7/7

बता दें कि नकुल मेहता और जानकी पारेख ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक हैं. जानकी अक्सर बेटे सूफी की फोटोज को शेयर करती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक बेटे का चेहरे को नहीं दिखाया है. नकुल मेहता की बात करें तो उन्होंने सीरियल, इश्कबाज, दिल बोले ओबेरॉय, Never Kiss Your Best Friend और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में काम किया है. 

Advertisement
Advertisement