सिंगर नेहा भसीन जल्द ही बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेनी वाली हैं. वे शो की पहली कंफर्म्ड सदस्य हैं, और जबसे इस खबर की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे नेहा टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. यह पहली बार नहीं जब नेहा भसीन खबरों में हैं. अपनी बोल्ड अदाओं की तरह ही नेहा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा बटोर चुकी हैं. आइए एक नजर नेहा के बयानों पर.
पिछले साल IANS न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान नेहा ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि कैसे 10 साल की उम्र में किसी ने उनके साथ बदसलूकी की गई थी.
नेहा कहती हैं, ''मैं 10 साल की थी और हरिद्वार गई हुई थी, वो भारत की सबसे धार्मिक जगहों में से एक है. मेरी मां मुझसे थोड़ी दूर खड़ी हुई थी. अचानक से एक आदमी आया और उसने मुझे पीछे से हाथ लगाया. मैं सोच में पड़ गई थी कि ये क्या हुआ. मैं बस वहां से भाग गई. फिर इसके कुछ सालों बाद एक आदमी ने एक हॉल में मुझे गलत तरह से छुआ था.'
नेहा ने आगे कहा, ''मुझे आज भी वह वाकया याद हैं. मैं समझती थी कि यह मेरी गलती है कि मेरे साथ ऐसा हुआ. अब लोग सोशल मीडिया पर आकर आपका दिमागी रूप से, शारीरिक रूप से, भावनात्मक रूप से और आध्यात्मिक रूप से शोषण करते हैं. मैं इसे बिना चेहरे का आतंकवाद समझती हूं.''
नेहा को K-Pop बैंड BTS के फैन्स ने भी ट्रोल किया था. सिंगर ने इसपर कहा था, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने एक अन्य सिंगर को सपोर्ट किया. मैंने K-Pop बैंड के लिए कुछ बुरा नहीं कहा था'.
'मैंने बस यह कहा था कि मैं उस बैंड की फैन नहीं हूं और उसके बाद से ही मैं ट्रोल होना शुरू हो गयी थी. रेप की धमकी से लेकर जान से मारने की धमकी तक, मैंने सबकुछ देख लिया है. मैं चुप नहीं बैठती. मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.'
नेहा भसीन अपने मॉर्डन फैशन की वजह से भी बेइज्जती का सामना कर चुकी हैं. दरअसल नेहा ने रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में शॉर्ट्स पहनकर परफॉर्म किया है और इसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. उनके लिए ऑडियंस के इस जबरदस्त अप्रीसिएशन के बाद नेहा ने एक इंटरव्यू में इसपर भी बात की थी.
उन्होंने कहा था 'मुझे याद है वो वक्त जब मुझे मंच से उतरने को कहा गया था क्योंकि मैंने शॉर्ट्स पहने हुए थे. लेकिन इस बार मुझे पूरी तरह इसके लिए स्वीकार किया गया. तब मैं एक बहुत दमदार परफॉर्मेंस देना चाहती थी लेकिन नहीं दे सकी और आज हर किसी ने मुझे इस परफॉर्मेंस के लिए स्वीकार किया, इस बात को भूलकर कि मैंने क्या पहना हुआ है हर किसी ने मेरी परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया."
साल 2019 में जब मीटू मूवमेंट अपने चरम पर था तब इंडियन आइडल शो में कई आरोपों के बाद अनु मलिक की शो में वापसी हुई थी. तब सिंगर सोना मोहापात्रा ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और नेहा ने भी उनका साथ दिया था.
नेहा ने सोना के एक ट्वीट पर सहमति जताते हुए लिखा था 'अनु मलिक एक प्रेडिटर (दरिंदा) है. मैं 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर वहां से भाग गई थी. मैंने खुद को एक मुश्किल स्थिति से बचा लिया था. वे मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए एक स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे. मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी.'
Photo: @nehabhasin_official