scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एनिवर्सरी पर Neha Bhasin ने शेयर की वेडिंग फोटोज, पति के लिए लिखा रोमांटिक नोट

नेहा भसीन-समीर उद्दीन
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी में अपनी ग्लैमरस अदाओं का जलवा बिखेरने वालीं बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने 23 अक्टूबर को शादी की पांचवी सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी वेड‍िंग की खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. पति समीर उद्दीन के साथ नेहा भसीन की ये वेड‍िंग पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. 
 

नेहा भसीन-समीर उद्दीन
  • 2/8

23 अक्टूबर 2016 को नेहा भसीन ने समीर उद्दीन से शादी की थी. दोनों की शादी क्रिश्च‍ियन रीति-रिवाज से हुई थी. अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर नेहा ने उस खास दिन की तस्वीरें साझा कर बीते पलों को दोबारा याद किया है. 
 

नेहा भसीन-समीर उद्दीन
  • 3/8

उन्होंने पोस्ट में अपने पति समीर को विश करते हुए लिखा- 'Hey Baby...हैप्पी एन‍िवर्सरी, तुम वो अकेले शख्स हो जिसने मुझे और मेरे पागलपन को सच में समझा है. कभी कभी मुझे महसूस होता है कि तुम मुझे मुझसे भी ज्यादा बेहतर समझते हो. तुम मुझे ऐसा महसूस करवाते हो कि मेरी चाहत अंधेरे से ज्यादा रोशनी में है.'

Advertisement
नेहा भसीन-समीर उद्दीन
  • 4/8

'सितारों पर निगाहें रखकर हम दूसरे छोर तक जाएंगे.' नेहा के इस रोमांट‍िक नोट पर उनके दोस्तों ने भी कपल को सालगिरह की बधाई दी है. आकृति कक्कड़, जान कुमार सानू, सुगंधा मिश्रा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने कपल की खुशी की कामना की है. 

नेहा भसीन-समीर उद्दीन
  • 5/8

इन तस्वीरों में नेहा व्हाइट गाउन और Veil में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ट्यून‍िंग करते नेहा के पति समीर ने भी व्हाइट वेड‍िंग सूट पहना है. उनकी शादी के जश्न की ये फोटोज, वही पुराने दिनों की याद ताजा करती है. 

नेहा भसीन
  • 6/8

नेहा भसीन ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था. इस शो में प्रतीक सहजपाल के साथ उनकी केमिस्ट्री ने लाइमलाइट बटोरी थी. नेहा ने शो में प्रतीक के लिए खुलकर अपने इमोशन और दोस्ती को जाह‍िर किया था. 

नेहा भसीन
  • 7/8

शो से बाहर होने के बाद नेहा, बिग बॉस 15 को लगतार फॉलो कर रही हैं. वे आए दिन शो में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर ट‍िप्पणी करती रहती हैं. एक टास्क में करण कुंद्रा के हिंसक रवैये पर नेहा ने कमेंट भी किया था. उन्होंने प्रतीक को सपोर्ट किया था. 

नेहा भसीन
  • 8/8

Photos: @nehabhasin_official/Fanpage

Advertisement
Advertisement