scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी शो का TRP गेम प्लान, इंडियल आइडल से पहले इन टीवी शो में हुई फेक सगाई-स्वयंवर

रियलिटी शो
  • 1/7

टीवी रियलिटी शोज टीआरपी की लिस्ट में अव्वल स्थान पर रहते हैं. इसमें दिखाए जाने वाली चीजों के बारे में कहा जाता है कि वह एकदम सच होती हैं. उनमें कुछ भी फिक्शनल नहीं दिखाया जाता और न ही ये शोज स्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन कई बार इन रियलिटी शोज में घटी लव-स्टोरीज झूठी साबित होती नजर आई हैं. यह शो के खत्म होने के बाद दर्शकों को पता चला है. टीआरपी में अपने शो की रेंकिंग ऊपर लाने के लिए मेकर्स ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसमें केमिस्ट्री और रोमांस का तड़का लगाकर दर्शकों की सामग्री परोसते नजर आते हैं. आज ऐसी ही 5 फेक लव स्टोरीज पर नजर डालते हैं जो टीवी पर दिखाई गईं और झूठी साबित हुईं. 

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा
  • 2/7

इन दोनों को कौन नहीं जानता? दोनों ही गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनकर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रहे थे. दोनों ने शो के दौरान खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. हालांकि, जब अनूप जलोटा शो से बाहर आ गए तो उन्होंने कबूल किया था कि यह नाटक उन्होंने सिर्फ शो में आने और टीआरपी बढ़ाने के लिए रचा था. दोनों का रिश्ता केवल एक गुरु और शिष्य का है. उसके अलावा कुछ नहीं है. 

आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़
  • 3/7

'इंडियन आइडल' जैसे सिंगिंग रियलिटी शो में क्या नहीं हुआ? एक समय ऐसा भी आ चुका है, जब आदित्य नारायण स्टेज पर नेहा कक्कड़ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए थे. दोनों की लव-स्टोरी भी दिखाई गई थी. बाद में पता चला था कि यह प्रेम कहानी झूठी थी और टीआरपी के खेल के लिए इसे रचा गया था. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग अक्टूबर 2020 के महीने में शादी रचाई. वहीं, आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर 2020 में शादी की. 

Advertisement
करण पटेल और अमिता चांदेकर
  • 4/7

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 3' में एक और फेक लव-स्टोरी घटती नजर आई थी. इस सीजन में करण पटेल की पार्टनर अमिता चांदेकर रही थीं. दोनों के नाम की खूब चर्चा भी हुई थी. बीच शो में दोनों की सच्ची मोहब्बत भी दिखाई गई थी, लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए थे. बाद में एक इंटरव्यू के दौरान करण पटेल ने खुलासा किया था कि अमिता कभी उनकी गर्लफ्रेंड थी ही नहीं.

पवनदीप और अरुणिता
  • 5/7

'इंडियन आइडल 12' में कंटेस्टेंट पवनदीप और अरुणिता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें सामने आई थीं. बाद में शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा था कि ऐसी खबरें सिर्फ दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिखाई जाती हैं. सेट पर सभी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं. यह उस मस्ती का एक पार्ट थी. दर्शकों को यह देखना अच्छा लगता है, इसलिए यह प्लॉट बनाया गया था. वैसे दोनों के रिश्ते के पीछे सच्चाई क्या है ये खुद इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य बता चुके हैं. उनके मुताबिक ऐसा मनोरंजन के लिए किया गया है. 

राखी सावंत और इलेश
  • 6/7

'स्वयंवर' नामक एक रियलिटी शो आया था, जिसमें राखी सावंत को देखा गया था. इस शो के जरिए राखी अपने लाइफ पार्टनर की तलाश में थीं. इलेश में उन्हें लाइफ पार्टनर मिला था, लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. बता दें कि इस शो का राम कपूर ने होस्ट किया था. 
 

सारा खान और अली मर्चेंट
  • 7/7

टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रॉवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट ने शादी रचाई थी. दर्शकों ने इसे काफी एन्जॉय किया था. दोनों के बीच की नजदीकियों को काफी गहराई से दिखाया गया था. ऐसा लग रहा था मानों दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हों. शो में दोनों के घरवाले आए और दोनों शादी के बंधन में बंधे. हालांकि, बाद में शो से निकलकर दोनों अलग हो गए थे. आज दोनों ही एक-दूसरे को नापसंद करते हैं. यह मामला सिर्फ टीआरपी के खेल के लिए दिखाया गया था. 

Advertisement
Advertisement