scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा-टोनी कक्कड़ को मिला Bigg Boss OTT का ऑफर, क्या बनेंगे शो का हिस्सा?

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 1/9

लॉन्च होने से पहले रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बनी हुई है. कई बड़े सितारों को शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है. इस फेहरिस्त में अब पॉपुलर म्यूजिकल जोड़ी टोनी कक्कड़-नेहा कक्कड़ का नाम जुड़ा है.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 2/9

म्यूजिक सेंसेशन बनी भाई-बहन की इस जोड़ी को बिग बॉस ओटीटी का ऑफर मिलने की खबर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. इस साल शो की थीम स्टे कनेक्टेड है. 
 

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 3/9

इसीलिए जो कंटेस्टेंट्स शो में पार्टिसिपेट करेंगे उनके बीच कुछ ना कुछ कनेक्शन होना चाहिए. अपने इस थीम के साथ न्याय करने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. शो के ओटीटी वर्जन के लिए नेहा-टोनी को अप्रोच किया गया है.

Advertisement
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 4/9

इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका अभी खुलासा होना बाकी है. वैसे भी इन दिनों शो को लेकर कई सारे नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन ऑफिशियल लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 5/9

अगर टोनी और नेहा इस रियलिटी शो का हिस्सा होंगे तो ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. सीजन 14 में नेहा और टोनी बतौर गेस्ट शो में नजर आए थे. दोनों ने वीकेंड का वार में आकर खूब सारी मस्ती और धमाल किया था.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 6/9

टोनी के हालिया गानों में शामिल सोना मेरी सोना सोना, कुर्ता पजामा, तेरा सूट जबरदस्त हिट हुए हैं. वहीं नेहा कक्कड़ का मरजानियां, 2 फोन चार्टबस्टर पर ट्रेंड में रहे. नेहा और टोनी के गाने आते ही छा जाते हैं. उनपर ढेरों रील्स बनते हैं.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 7/9


नेहा ने इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 से ब्रेक ले रखा है. नेहा की जगह शो को उनकी बहन सोनू कक्कड़ होस्ट कर रही हैं. नेहा अपने पति रोहनप्रीत संग फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में दोनों की शादी हुई थी.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 8/9

बात करें बिग बॉस ओटीटी की तो इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. शो के लिए राकेश बापत, नेहा मार्दा, रिद्दिमा पंडित, दिव्या अग्रवाल की नाम फाइनल माना जा रहा है. देखना होगा इस लिस्ट में नेहा-टोनी का नाम जुड़ता है या नहीं.

नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • 9/9

PHOTOS: Neha Kakkar Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement