scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा कक्कड़ की पति संग कैसे और कहां हुई थी पहली मुलाकात, सलमान को बताया राज

नेहा कक्कड़
  • 1/9

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. सबसे पहले तो नेहा और रोहनप्रीत के रिलेशनश‍िप को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद उनकी शादी की खबर फैली. जब तक फैंस इस खबर को लेकर कंफर्म हो पाते, उससे पहले ही नेहा ने शादी कर फैंस को इसकी पक्की खबर दे दी. अब नेहा ने पति संग पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 2/9

दरअसल, नेहा कक्कड़ रव‍िवार को बिग बॉस 14 के घर आईं थी. यहां जब सलमान ने उनसे उनकी चट मंगनी पट ब्याह के बारे में पूछा तो नेहा ने इसका साफ साफ जवाब दिया. 
 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 3/9

नेहा कक्कड़ ने कहा कि पति रोहनप्रीत स‍िंह से उनकी मुलाकात 'नेहू दा व्याह' वीड‍ियो शूट के दौरान हुई थी. यहीं रोहनप्रीत‍ से उनकी पहली मुलाकात हुई और यहीं से उनके बीच रिश्ता शुरू हो गया. 

Advertisement
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 4/9

नेहा ने कहा कि वे किसी भी चीज को लेकर एक बार में ही सटीक फैसला लेती हैं. चाहे वे कपड़े ही क्यों ना हो, वे एक बार ये डिसाइड कर लेती हैं कि क्या लेना है तो वह उसी पर ट‍िकी रहती हैं. शादी के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 5/9

सेट पर रोहनप्रीत संग काम करने के दौरान नेहा, रोहनप्रीत संग शादी को लेकर बिल्कुल कंफर्म हो गईं. हालांकि उन्हें भी नहीं पता था कि जिस वीड‍ियो में नेहा ने अपनी शादी के बोल लिखे हैं और जिस को-स्टार संग काम कर रही हैं, वही उनके पति होंगे. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 6/9

उनकी शादी बहुत ही जल्दी हो गई. नेहा और रोहनप्रीत ने सेट पर एक दूसरे को पसंद किया और फिर बिना देर किए शादी का फैसला ले लिया. यही वजह है कि फैंस को भी नेहा के इस रिलेशन के बारे में कहीं से हवा तक नहीं लगी थी. 

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍िंंह
  • 7/9

शादी से पहले उनके रोका सेरेमनी की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी इंटरनेट पर छाई रही. 24 अक्टूबर 2020 को दोनों ने सात फेरे लिए. उनकी शादी धूमधाम से हुई. 

नेहा कक्कड़
  • 8/9

वेड‍िंग एल्बम ने तो धूम मचा दी थी. हर तरफ केवल नेहा की शादी की, उनकी ब्राइडल लुक से लेकर वेड‍िंग वीड‍ियोज की ही चर्चा थी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए दुबई गए. यहां से भी उनकी तस्वीरें सुर्ख‍ियों में छाई रही. 

नेहा कक्कड़
  • 9/9

अब पर्सनल लाइफ के सभी काम निपटाकर नेहा वापस काम पर लौट आई हैं. वे इंड‍ियन आइडल के जजेज पैनल में शामिल हैं. पिछले दिनों उनका एक वीड‍ियो भी सामने आया था, जिसमें इंड‍ियन आइडल के एक कंटेस्टेंट की आर्थ‍िक परेशानी सुन सिंगर ने उसे एक लाख रुपये का तोहफा दिया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement