scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वैलेंटाइन डे पर रोहनप्रीत सिंह ने करवाया पत्नी नेहा कक्कड़ के नाम का टैटू

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. वे अपने हर खास पल को फैंस के साथ साझा करती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. इस वैलेंटाइन नेहा और रोहनप्रीत कुछ स्पेशल ही करते दिखें.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 2/8

शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये पहला वैलेंटाइन है. इसे दोनों काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते नजर आएं. इस वैलेंटाइन रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी कलाई पर नेहा के नाम का टैटू बनवाया है.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 3/8

उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसकी जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है. रोहनप्रीत सिंह ने कलाई पर लिखवाया है, "नेहूज मैन"

Advertisement
नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 4/8

नेहा ने रोहनप्रीत संग कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे वैलेंटाइन ने मुझे दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है. इतना प्यार बेबी? मैंने उनसे पूछा कि बेबी, दर्द हुआ होगा? उन्होंने कहा, बिल्कुल भी नहीं. मैं नेहू बाबू के गाने गुनगुना रहा था. आप सच में नेहूज मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं और रहूंगी. लव यू, बेबी. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डियर."

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 5/8

उनकी इन तस्वीरों पर दोनों के फैंस लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. इनबॉक्स में अपनी प्रतिक्रियां देते हुए एक यूजर लिखा, "परफेक्ट कपल" तो वहीं दूसरे ने हार्ट इमोटिकॉन का इस्तेमाल किया.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 6/8

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन्स की खूब फोटो शेयर की थी. जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 7/8

नेहा कक्कड़ अपने इंस्टग्राम पर पति रोहनप्रीत के साथ भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह साफ-सफाई करते हुए गाने पर डांस कर रही थीं. रोहनप्रीत उनके पास बैठकर नेहा को देख रहे थे.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 8/8

नेहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ का सॉन्ग 'गले लगाना है' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन हैं. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था .

Advertisement
Advertisement