सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल ही में नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंडियन आइडल के सेट की हैं. तस्वीरों में नेहा काफी प्यारी लग रही हैं.
नेहा की निजी जिंदगी हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ नेहा तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं नेहा ने पिंक कलर का लांग स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है.
नेहा ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, "टीम इंडियन आइडल कहती हैं, हमारी जज साहिबा 'नेहु द व्याह' के बाद ज्यादा खिलने लगी हैं, ज्यादा ग्लो करने लगी हैं सच है क्या?" उनके इस सवाल पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
हमेशा कि तरह इस तस्वीर पर भी उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया है, जहां उन्होंने लिखा, "ब्लैस यू सनशाइन" वहीं उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है" उनकी इस तस्वीर पर भी फैंस कमेंटस करे बिना नहीं रुक रहे.
बता दें नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने गाने 'सैंया जी' पर डांस करती नजर आईं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे नॉटी सैयां जी जी जी जी जी"
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी के फंक्शन्स की खूब फोटो शेयर की थी. जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी .
नेहा कक्कड़ अपने इंस्टग्राम पर पति रोहनप्रीत के साथ भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें नेहा रोहनप्रीत के साथ मिलकर 'आंखों की गुस्ताखियां' गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा और रोहन रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
नेहा के वर्क फ्रंट कि बात करें तो नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ का सॉन्ग 'गले लगाना है' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन हैं. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था . इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था.