scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा कक्कड़ से जुबिन नौटियाल तक, रियलिटी शो में रिजेक्ट हुए ये स्टार्स, ऐसे बनाया मुकाम

सिंगर्स
  • 1/12

टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले रियलिटी शोज देश के कोने-कोने से आए टैलेंट्स को नई पहचान देते हैं. बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सितारे हैं जो इन रियलिटी शोज का हिस्सा तो रहे, लेकिन जजेज को अपनी कला से इंप्रेस नहीं कर पाए. इसके बावजूद भी इन्होंने हार नहीं मानी. आज ये सितारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी चर्चित सेलिब्रिटीज में शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं...

सिंगर्स
  • 2/12

कपिल शर्मा- ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर कॉमेडियन इन्होंने काफी नाम कमाया. यह एक ट्रेन्ड सिंगर हैं. सिंगिंग में किस्मत आजमाने के लिए यह रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में ऑडिशन देने पहुंचे थे. जजेज के सामने तक भी वह नहीं परफॉर्म कर पाए थे, उससे पहले ही रिजेक्ट हो गए थे. 

सिंगर्स
  • 3/12

जुबिन नौटियाल- इन्होंने साल 2011 में रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ के लिए ऑडिशन दिया था. इस शो को सोनू निगम, संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल ने जज किया था. टॉप 25 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में तो इन्होंने अपना नाम शामिल किया, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते इन्हें शो को छोड़ना पड़ा था. आज जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं.

Advertisement
सिंगर्स
  • 4/12

राघव चैतन्या- बॉलीवुड के अपकमिंग सिंगर्स में से एक राघव यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं. वह रिलीज हुए हिट बॉलीवुड सॉन्ग्स गाते हैं और इन्हें शेयर करते हैं. इसके अलावा यह वेब सीरीज, म्यूजिक एल्बम के लिए भी गाने गा चुके हैं. रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ के लिए इन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन पहले राउंड में ही वह रिजेक्ट हो गए थे. 

सिंगर्स
  • 5/12

मैथिली ठाकुर- इन्हें आज इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता है? इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और भोजपुरी गाने गाकर इन्होंने अपनी जगह इंडस्ट्री में बनाई है. यह आज काफी पॉप्युलर हैं. सोशल मीडिया पर इनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. छोटी उम्र से ही इन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ में यह रनरअप भी रह चुकी हैं. इसके अलावा मैथिली ने ‘इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2’ में भी ऑडिशन दिया था, लेकिन टॉप 13 में वह अपनी जगह नहीं बना पाई थीं. 

सिंगर्स
  • 6/12

रघु राम- रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडिज’ और ‘ड्रॉप आउट’ के क्रिएटर रघु राम एमटीवी में बतौर सुपरवाइजर काम कर चुके हैं. रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का भी वह हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन इन्हें ऑडिशन से ही वापस भेज दिया गया था. जजेज संग लड़ाई होने के चलते यह सुर्खियों में आए थे. इनका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, लेकिन बाद में पता चला था कि यह एक प्रैंक था. 

सिंगर्स
  • 7/12

दिव्या कुमार- बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में से एक दिव्या कुमार को फिल्म ‘इशकजादे’ के गाने ‘आफतों के परिंदे’ से पॉप्युलैरिटी मिली. हालांकि, दिव्या सिंगिंग परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन अपनी पहचान खुद बनाने के लिए इन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (2010) में हिस्सा लिया था, पर वह रिजेक्ट किए गए थे. 

सिंगर्स
  • 8/12

यशराज मुखाते- वायरल वीडियो ‘रसोड़े में कौन था’ से मशहूर हुए यशराज की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. यह भी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (2016) में रिजेक्ट हो चुके हैं.  

सिंगर्स
  • 9/12

विशाल मिश्रा- यूपी से ताल्लुक रखने वाले विशाल इंडस्ट्री के यंग सिंगर्स में शुमार किए जाते हैं. इन्हें ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘कैसे हुआ’ से फेम मिली. इसके बाद से इनकी किस्मत चमकती चली गई. कई फिल्मों में इन्होंने गाने कंपोज भी किए हैं. मालूम हो कि विशाल मिश्रा भी ‘इंडियन आइडल 4’ के ऑडिशन्स में नजर आए थे, लेकिन पहले ही राउंड में रिजेक्ट हो गए थे. फिर ‘इंडियन आइडल 6’ में आए, पहले राउंड में तो सिलेक्ट हो गए, लेकिन दूसरे से रिजेक्ट कर दिए गए. तीसरी बार में वह रियलिटी शो ‘भारत की शान’ में नजर आए. इसमें वह विजेता बनकर निकले.

Advertisement
सिंगर्स
  • 10/12

असीस कौर- बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक, असीस कौर ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के एक गाने को अपनी आवाज दी. इसके अलावा इनका सॉन्ग ‘बोलना’ भी काफी हिट हुआ था. पानीपत की रहने वाली असीस कौर पांच साल की उम्र से ही सिंगिंग कर रही हैं. बचपन का सपना पूरा करने के लिए इन्होंने रियलिटी शोज का सहारा लिया. ‘इंडियन आइडल 6’ में नजर तो आई थीं, लेकिन थिएटर राउंड में रिजेक्ट हो गई थीं.

सिंगर्स
  • 11/12

ऐमीवे- इन्हें कौन नहीं जानता? यह भारत के टॉप रैपर्स में शुमार किए जाते हैं. इन्होंने कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं. इनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं, लेकिन इनका इंडस्ट्री में सफर कुछ आसान नहीं था. 12वीं पास के बाद इन्होंने सिर्फ और सिर्फ सिंगिंग पर ध्यान दिया. यह रियलिटी शो ‘इंडियाज गोट टैलेंट’ में नजर आए थे. जजेज इनके परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए, लेकिन रिजेक्ट कर दिए गए थे. 

नेहा कक्कड़
  • 12/12

नेहा कक्कड़- नेहा कक्कड़ ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दिया था. उस समय शो को अनु मलिक, फराह खान और सोनू निगम जज कर रहे थे. पहले गाने से तो वह जजेज को इंप्रेस नहीं कर पाई थीं, लेकिन बाद में कंटेस्टेंट रहीं. आज नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ तगड़ी फैन फॉलोइंग भी रखती हैं. इनके गाने आते ही वायरल होने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement