scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्या पब्लिक डिमांड पर Ekta Kapoor बनायेंगी Rubina Dilaik को नागिन, अगर हां तो क्यों?

 एकता कपूर
  • 1/9

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर को नागिन 6 के लिये लीड एक्ट्रेस की तलाश है. नागिन 6 की एक्ट्रेसेस को लेकर पहले कई नाम सामने आये. पर हाल ही में एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि नागिन 6 के लिये अब तक कास्ट फाइनल नहीं हुई. पोस्ट में उन्होंने लीड रोल के लिये नाम का सुझाव भी मांगा.

रुबीना दिलैक
  • 2/9

अब एकता कपूर ने नागिन जैसे पॉपुलर शो के लिये एक्ट्रेस का नाम मांगा था, तो जनता भला कैसे चुप बैठती. नागिन सीरियल का इंतजार कर रहे लोगों ने भी शान से रुबीना दिलैक का नाम ले दिया. 

रुबीना दिलैक
  • 3/9

रुबीना दिलैक टेलीविजन की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती हैं. रुबीना के फैंस की खास बात ये है कि उन्हें उनके नाम का ट्रेंड चलाने के लिये कोई खास मौका ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होती. 
 

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/9

काफी दिनों से लोग सोशल मीडिया पर नागिन 6 के लिये रुबीना दिलैक को बेस्ट बता रहे हैं. शायद जनता की आवाज एकता कपूर तक पहुंच गई. इसलिये उन्होंने लीड एक्ट्रेस के नाम का फैसला टेलीविजन फैंस पर छोड़ दिया. 

रुबीना दिलैक
  • 5/9

रुबीना की दीवानगी लोगों पर इस कदर हावी है कि उन्होंने नागिन सीरियल के पोस्टर के लिये एक्ट्रेस की फोटो तक एडिट कर डाली. रुबीना की फोटो देख कर ये यकीन हो जायेगा कि वो इस शो के लिये एकदम परफेक्ट हैं. 

रुबीना दिलैक
  • 6/9

अब पब्लिक की दिली ख्वाहिश है कि एकता कपूर नागिन-6 के लिये रुबीना दिलैक को कास्ट करें, लेकिन एकता उनकी बात सुनती हैं या नहीं, ये तो वक्त आने पर चलेगा. 
 

रुबीना दिलैक
  • 7/9

रुबीना दिलैक एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस, स्टाइलिंग, डांस और फिटनेस के लिये भी फेमस हैं. 'छोटी बहू' से लेकर 'शक्ति' तक रुबीना ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है. 

रुबीना दिलैक
  • 8/9

उम्मीद है कि अगर उन्हें नागिन 6 के लिये कास्ट किया जाता है, तो वो अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी. एकता कपूर की नागिन कोई भी हो, लेकिन फैंस दिल में रुबीना का नाम लिख चुके हैं. एकता कपूर सुन रही हैं न आप इस आवाम की आवाज. 

रुबीना दिलैक
  • 9/9

PHOTOS: Ekta Kapoor & Rubina Dilaik Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement