टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा की अदाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी बिकिनी में तो कभी अपने यूनीक मेकअप और फैशन के लिए निया का नाम खबरों में बना रहता है. हाल ही में निया ने ब्लैक कलर के बैकलेस टॉप में एक वीडियो शेयर किया था. इसपर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब निया ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
निया ने अपने उसी बैकलेस ब्लैक टॉप में एक वीडियो बनाया जिसमें निया के हसीन अंदाज देखे जा सकते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'बैकलेस पहनने के वक्त लापरवाह मत बनो'. साथ में यूजर्स के भद्दे कमेंट्स को भी निया ने मेंशन किया है.
उन्होंने अपने कैप्शन के नीचे ब्रैकेट () में लिखा 'ये भी उतार दे, नंगी, कपड़े नहीं है क्या, शेमलेस...' निया का यह वीडियो उन्हें ट्रोल करने वालों के मुंह पर किसी तमाचे से कम नहीं है. उनके इस पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बता दें निया ने कुछ दिनों पहले अपनी दोस्त के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसमें निया ब्लैक बैकलेस टॉप और मैचिंग पैंट्स पहनी नजर आईं. उनके इस वीडियो पर जहां कई लोगों ने उन्हें गॉर्जियस बताया तो कुछ ने निया पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा.
एक यूजर ने लिखा 'तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हो...अगर कपड़े नहीं पहनने तो इन्हें भी उतार दो.' एक ने लिखा 'बहुत घटिया ड्रेसिंग सेंस'. दूसरे ने लिखा 'शर्म नहीं आती' एक और यूजर ने लिखा 'अरे अगर कपड़े नहीं पसंद तो इतना भी क्यों पहनती हो.'
एक यूजर ने तो लंबा चौड़ा कमेंट किया था. लिखा 'ये बहुत शेमलेस एक्टर है. दरअसल उसे पता ही नहीं है कि वो क्या कर रही है. ये बस खराब एक्टिंग फैला रही है, कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं है...ऐसे दिखने के लिए कुछ भी पहन लो बस, इनका क्या है नई जेनरेशन को खराब करेंगे ये लोग.' इसके आगे भी यूजर ने निया पर काफी कुछ कहा.
इन कमेंट्स के बाद अब निया ने उन्हीं की भाषा में उल्टा जवाब दे डाला है. उन्होंने ट्रोल करने वालों को उनके कमेंट्स के साथ अपना रिएक्शन दिखा दिया है.
वैसे ये पहली बार नहीं जब निया ने बैकलेस आउटफिट में कुछ पोस्ट किया है. वे पहले भी अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने बिकिनी में, बैकलेस टॉप में तो कभी बैकलेस ब्लाउज में देखा जा चुका है.
निया को पिछली बार जी5 के वेब सीरीज जमाई 2.0 में देखा गया था. उन्होंने बहनें, एक हजारों में मेरी बहना है, इस प्यार को क्या नाम दूं, जमाई राजा, कुबूल है, मैं दुर्गा, उड़ान सपनों की, नागिन 3-4-5 में काम किया है. वे खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर भी रह चुकी हैं.
Photos: @niasharma_official