scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दोस्त को Kiss करने से 'वल्गर' बर्थडे केट काटने तक, जब विवादों में रहीं निया शर्मा

निया शर्मा
  • 1/10

टीवी की बोल्ड, सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. निया सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं. बीते सालों में निया ने अपने काम से खुद को साबित किया है. वे टीवी की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टिंग के अलावा निया अपने बोल्ड लुक्स, फैशन सेंस की वजह से छाई रहती हैं. हालांकि इसे लेकर वे ट्रोल भी खूब होती हैं. निया कई दफा विवादों में फंसी हैं. जानते हैं निया से जुड़े विवादों के बारे में.

निया शर्मा
  • 2/10

निया को लेकर जो सबसे बड़ा विवाद है वो है उनका अपनी बेस्ट फ्रेड रेहाना मल्होत्रा को किस करना. होली के एक फंक्शन में निया और रेहाना ने एक दूसरे संग लिपलॉक किया था. ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

निया शर्मा
  • 3/10

निया को लोगों ने अपनी दोस्त को किस करने को लेकर ट्रोल भी किया था. बाद में सफाई देते हुए निया ने कहा था कि अगर उन्होंने किस किया तो इसमें क्या बड़ा मुद्दा है. निया ने रेहाना को अपनी बहन जैसा बताया था. निया ने इसे बहनों वाला प्योर लव बताया था.
 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/10

बोल्ड आउटफिट पहनने से लेकर फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने तक, निया हमेशा से ही अपने फैशन और मेकअप चॉइस को लेकर चर्चा में रही हैं. निया को हालांकि इन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है. 
 

निया शर्मा
  • 5/10


निया शर्मा के आउटफिट काफी बोल्ड और रिवीलिंग होते हैं. निया कभी ब्रालेस आउटफिट पहन चर्चा बटोरती हैं तो कभी बैकलेस टॉप. जहां बात फैशन की आती है वहां निया एक्सपोज करने और अपनी स्लिम टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने से जरा भी नहीं कतराती. 

निया शर्मा
  • 6/10


निया के अफेयर के किस्से वैसे तो कम ही सुनने को मिलते हैं. उनका एक दफा अपने को-स्टार कुशाल टंडन संग जरूर नाम जुड़ा था. निया और कुशाल ने सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है में काम किया था. 

निया शर्मा
  • 7/10


निया शर्मा अपनी बिकिनी तस्वीरों को लेकर भी ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं. निया के इंस्टा प्रोफाइल पर उनकी कई सारी बिकिनी फोटोज हैं. निया को उनकी इन तस्वीरों को जहां फैंस ट्रेंड कराते हैं वहीं हेटर्स आलोचना करते हैं.

निया शर्मा
  • 8/10

निया शर्मा ने पिछले साल अपना 30वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. निया के केक की फोटो वायरल हुई थी. निया के केक को लोगों ने वल्गर बताया था. इस केक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा
  • 9/10


इस साल निया शर्मा की देवोलीना भट्टाचार्जी संग ट्विटर वार ने लोगों का ध्यान खींचा था. देवोलीना पर निया इस कदर भड़की कि उन्होंने पर्सनल कमेंट्स कर दिए थे. बाद में जब निया को उनके करीबियों ने समझाया तो एक्ट्रेस ने पब्लिकली माफी मांगी थी.

Advertisement
निया शर्मा
  • 10/10


निया शर्मा ने बोल्ड फोटोज ही नहीं क्लिक कराए, उन्होंने बोल्ड रोल्स भी किए हैं. निया ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में लीड रोल प्ले किया था. शो में निया ने लेस्बियन का रोल प्ले किया. निया ने अपनी फीमेल-कोस्टार संग किसिंग सीन किया था. इसे लेकर खूब बवाल मचा था.


तस्वीरें- निया शर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement