scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक ऑउटफिट में निया शर्मा का ग्लैमरस लुक, फैंस बोले 'गॉर्जियस'

न‍िया शर्मा
  • 1/8

टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस नागिन फेम न‍िया शर्मा अपनी दिलकश अदाओं और तस्वीरों से लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफ‍िट में अपना फ‍िगर फ्लॉन्ट करते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इनमें निया का ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

न‍िया शर्मा
  • 2/8

इन गॉर्ज‍ियस फोटोज के साथ निया का कैप्शन भी मजेदार है. उन्होंने लिखा- 'मुझे वो लड़क‍ियां पसंद हैं जो ऐसी नजर आती हैं जैसे क‍ि वे लोगों को मारने के लिए जीती हैं'. 
 

न‍िया शर्मा
  • 3/8

न‍िया की ये तस्वीरें लोगों को अपना दीवाना बना रही है. फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है. क‍िसी ने उन्हें 'ब्यूटीफुल' कहा है तो क‍िसी ने उन्हें 'स्टन‍िंग' कहा है. 
 

Advertisement
न‍िया शर्मा
  • 4/8

उनकी फोटो की बात करें तो इसमें निया ने ब्लैक कलर की डीप नेक एंड फुल स्लीव्स वाली टॉप के साथ ब्लैक डेन‍िम्स डाली है. फुटवियर में उन्होंने ब्लैक बूट्स यूज किए हैं. इस आउटफिट में वे खुबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

न‍िया शर्मा
  • 5/8

हाल ही में निया ने अपनी दोस्त शारदा के साथ मुंबई की सड़क पर डांस करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीडियो को दोनों ने रोड पर ही शूट किया है. दोनों अपनी गाड़ी के बोनट के पास खड़ी नजर आ रही हैं, जिसके बाद वह बीट्स पर अपने क्लासी मूव्स दिखाती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

न‍िया शर्मा
  • 6/8

इस वीडियो में न‍िया और शारदा सॉसी सैंटाना के गाने वॉक पर परफॉर्म कर रहे हैं. आधी रात को दोनों की ये मिडनाइट मस्ती वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रही है. मालूम हो कि निया सोशल मीडिया पर आए दिन बोल्ड अवतार में नजर आ जाती हैं. 

न‍िया शर्मा
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो निया टीवी शो नागिन 4 में नजर आ चुकी हैं. ये शो साल 2020 में ऑफ एयर हो गया था. इसके बाद वह फियर फैक्टर की विजेता बन चुकी हैं.  

न‍िया शर्मा-रव‍ि दुबे
  • 8/8

ये शो कोविड के दौरान शूट किया गया था और काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. न‍िया को पिछली बार एक्ट्रेस शिविन नारंग के म्यूजिक वीडियो गले लगाना है में देखा गया था. टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का गाया ये गाना 18 जनवरी को रिलीज हुआ था.

फोटोज- @niasharma_official 

Advertisement
Advertisement