टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस नागिन फेम निया शर्मा अपनी दिलकश अदाओं और तस्वीरों से लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट में अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इनमें निया का ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इन गॉर्जियस फोटोज के साथ निया का कैप्शन भी मजेदार है. उन्होंने लिखा- 'मुझे वो लड़कियां पसंद हैं जो ऐसी नजर आती हैं जैसे कि वे लोगों को मारने के लिए जीती हैं'.
निया की ये तस्वीरें लोगों को अपना दीवाना बना रही है. फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है. किसी ने उन्हें 'ब्यूटीफुल' कहा है तो किसी ने उन्हें 'स्टनिंग' कहा है.
उनकी फोटो की बात करें तो इसमें निया ने ब्लैक कलर की डीप नेक एंड फुल स्लीव्स वाली टॉप के साथ ब्लैक डेनिम्स डाली है. फुटवियर में उन्होंने ब्लैक बूट्स यूज किए हैं. इस आउटफिट में वे खुबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
हाल ही में निया ने अपनी दोस्त शारदा के साथ मुंबई की सड़क पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को दोनों ने रोड पर ही शूट किया है. दोनों अपनी गाड़ी के बोनट के पास खड़ी नजर आ रही हैं, जिसके बाद वह बीट्स पर अपने क्लासी मूव्स दिखाती हैं.
इस वीडियो में निया और शारदा सॉसी सैंटाना के गाने वॉक पर परफॉर्म कर रहे हैं. आधी रात को दोनों की ये मिडनाइट मस्ती वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रही है. मालूम हो कि निया सोशल मीडिया पर आए दिन बोल्ड अवतार में नजर आ जाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया टीवी शो नागिन 4 में नजर आ चुकी हैं. ये शो साल 2020 में ऑफ एयर हो गया था. इसके बाद वह फियर फैक्टर की विजेता बन चुकी हैं.