scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ओपन बटन पैंट, डेनिम लुक में निया का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS

निया शर्मा
  • 1/7

टीवी की स्टालइल‍िश डीवा निया शर्मा की अदाओं ने अब तक कई लोगों को दीवाना बनाया है. उनके ड्रेस‍िंग सेंस पर आए दिन चर्चा होती रहती है. अब निया ने डेन‍िम आउटफ‍िट में अपना फ‍िगर फ्लॉन्ट करते कमाल की तस्वीरें साझा की है. उनकी इन इंस्टाग्राम फोटोज पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. 

निया शर्मा
  • 2/7

इस पोस्ट में निया ने फुल स्लीव्स क्रॉप डेन‍िम शर्ट और लो वेस्ट ओपन बटन डेन‍िम पैंट पहनी है. नेवल दिखाते निया ने इस डेन‍िम लुक में अपना स्ल‍िम फ‍िगर खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है. 

निया शर्मा
  • 3/7

खुले बाल, हूप्स, और पाउडरी मेकअप के साथ निया बेहद गॉर्ज‍ियस लग रही हैं. ब्लू आईलाइनर, ब्लश चीक्स और न्यूड कलर की मैट लिपस्ट‍िक में निया ने अपने डेन‍िम लुक को कंप्लीट किया है. 
 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/7

उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कूल कैप्शन भी लिखा. 'You won't fit into my Denims!'. निया के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने एक्ट्रेस की जी भरकर तारीफ की है. यूजर्स ने उन्हें गॉर्ज‍ियस, Awesome और हार्ट इमोजीज के साथ अपना प्यार भेजा है. 

निया शर्मा
  • 5/7

निया पहले भी कई बार अपने फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा चुकी हैं. बीते दिनों रफ्ल्ड ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप में निया कयामत ढाती नजर आईं थी. इस व्हाइट लुक के साथ निया ने नो-एक्सेसरी लुक रखा था. कैट आई ग्लासेज, गले में गोल्डन चेन, मिड‍िल-पार्टेड पोनी टेल हेयरस्टाइल के साथ निया का क्लासी लुक देखने लायक था. 

निया शर्मा
  • 6/7

वेस्टर्न के अलावा निया ने अपने ट्रेड‍िशनल लुक को भी हमेशा ऑन-प्वाइंट रखा है. साड़ी हो या सलवार-सूट, वे हर कपड़े में अपना स्टाइल‍िश टच देती हैं. और इसमें कोई दो राय नहीं क‍ि निया पर हर तरह के कपड़े फबते हैं. 

निया शर्मा
  • 7/7

Photos: @niasharma_official  
 

Advertisement
Advertisement