scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक सेक्सी ब्रालेट-स्कर्ट में Nia Sharma का स्टनिंग लुक, तस्वीरें देखिए मगर दिल थामकर

निया शर्मा
  • 1/8

उफ्फ...तेरी अदा...! टीवी की गॉर्जियस डीवा निया शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस बस यही गाना गुनगुना रहे हैं. निया अपनी नई फोटोज में इतने सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. निया का अंदाज और उनका स्टाइल अपने आप में ही बेहद स्टनिंग है.

निया शर्मा
  • 2/8

निया शर्मा इन दिनों गोवा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने गोवा वेकेशन से अपनी कुछ बेहद सिजलिंग फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. लेटेस्ट फोटोज में निया ब्लैक सेक्सी ब्रालेट और ब्लैक स्कर्ट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड लुक फैंस को दीवाना कर रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा
  • 3/8

निया शर्मा ने अपने स्टनिंग लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर में निया गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

तस्वीरों में निया समंदर के बीचों-बीच यॉट पर सुकून के पल गुजारती हुई नजर आ रही हैं. ऊपर आसमान और चारों तरफ समंदर का नीला पानी, इस दिलकश नजारे को निया खूब एन्जॉय कर रही हैं. 
 

निया शर्मा
  • 5/8

निया हर तस्वीर में अलग-अलग पोज में दिखाई दे रही हैं. हवा में उड़ते एक्ट्रेस के बाल और उनके किलर एक्सप्रेशंस किसी के भी दिल को भी घायल कर सकते हैं. 
 

निया शर्मा
  • 6/8

निया की इन बोल्ड एक सिजलिंग फोटोज को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस एक्ट्रेस के लुक से काफी इंप्रेस हैं और जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा ब्लैक में आप ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती हैं.  
 

निया शर्मा
  • 7/8

निया शर्मा की ये नई तस्वीरें वाकई काफी स्टनिंग हैं. कहना पड़ेगा निया अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स से हमेशा फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. इस बार भी निया के लुक का जवाब नहीं है.

निया शर्मा
  • 8/8

(Photo Credit- Nia Sharma Instagram)

Advertisement
Advertisement