scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा

निया शर्मा
  • 1/11

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड, बेबाक और मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया अपने फैशन सेंस, गॉर्जियस ट्रेंडी मेकअप, स्टाइल और अपने कपड़ों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. टीवी की यह सिजलिंग एक्ट्रेस अब बिग बॉस के घर में तहलका मचाने को तैयार हैं. 

निया शर्मा
  • 2/11

निया शर्मा 1 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री करेंगी. इसकी जानकारी खुद निया ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. वहीं, वूट के सोशल मीडिया हैंडल पर शो में निया की एंट्री की खबर को एक सस्पेंस के साथ शेयर किया गया है. वूट के सोशल मीडिया हैंडल पर निया की फोटो शेयर करके फैंस से पूछा गया है कि निया बिग बॉस ओटीटी में एक गेस्ट बनकर आएंगी या कंटेस्टेंट बनकर?

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

निया शर्मा
  • 3/11

वूट के इंस्टाग्राम हैंडल पर निया का एक नया प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कह रही हैं- "आजकल मेरी फेवरेट हॉबी है 24 घंटे बिग बॉस ओटीटी देखना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब गेम खेलने का टाइम आ गया है. घर में तूफान आने वाला है, क्योंकि मैं आ रही हूं बिग बॉस ओटीटी के घर में तबाही मचाने."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/11

निया की बातों से यह साफ जाहिर है कि वो बिग बॉस ओटीटी के घर में गेस्ट नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करने वाली हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि निया के आने से बिग बॉस का टेंपरेचर जबरदस्त तरीके से हाई होने वाला है. 
 

निया शर्मा
  • 5/11

बता दें कि कंट्रोवर्सी से निया का गहरा नाता रहा है. टीवी सीरियल जमाई राजा की को-एक्ट्रेस रैना मल्होत्रा संग निया की लिपलॉक की फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. निया से जब इस बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. 

निया शर्मा
  • 6/11

निया अपने बर्थडे को लेकर भी एक बार काफी ज्यादा चर्चा में रह चुकी हैं. उनके 'डर्टी' बर्थडे केक के डिजाइन को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. निया को काफी ट्रोल भी किया गया था. 
 

निया शर्मा
  • 7/11

बता दें कि निया अपने बिकिनी फोटोज और रिवीलिंग कपड़ों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. निया अक्सर ही अपनी सिजलिंग तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और खूब सुर्खियां बटोरती हैं. निया को कई बार उनके रिवीलिंग कपड़ों को लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है. हालांकि, बेबाक निया को लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. 
 

निया शर्मा
  • 8/11

बता दें कि निया शर्मा का जन्म 17 सितंबर 1990 को हुआ था. वो नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी में पैदा हुई थीं. यानी दो हफ्ते बाद ही उनका बर्थडे भी आने वाला है. 
 

निया शर्मा
  • 9/11

निया ने दिल्ली के JIMS इंस्टीट्यूट से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. निया ने टीवी इंडस्ट्री में काली-एक अग्निपरीक्षा शो से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में नजर आई थीं. इस शो से निया को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली थी. सीरियल जमाई राजा में निया ने रोशनी का किरदार निभाया था.

Advertisement
निया शर्मा
  • 10/11

2017 में निया शर्मा ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. इस शो में वो काफी अच्छा खेलीं और टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. निया अपने बोल्ड लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. साल 2016 में टॉप 50 सेक्सी वुमेन की लिस्ट में वो तीसरे पायदान पर थीं, जबकि 2017 में वो दूसरी पोजिशन पर रही थीं.

निया शर्मा
  • 11/11

फोटो क्रेडिट-@niasharma90

Advertisement
Advertisement