सुपर स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. निया के सिजलिंग फोटोज हर रोज इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. अब एक बार फिर निया की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जो फैंस को काफी इंप्रेस कर रही हैं.
निया शर्मा नई तस्वीरों में ब्लू कलर की ब्रालेट और व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. निया ने बीच पर चिल करते हुए इस गॉर्जियस लुक में अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. हर फोटो में निया का अंदाज देखते ही बनता है.
पहली फोटो में निया ब्रालेट और स्कर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस और ब्लैक कैप पहने हुए स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं, जबकी दूसरे और तीसरे फोटो में निया अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं.
खुले बाल और लाइट मेकअप में निया ने अपने इस लुक से भी फैंस को इंप्रेस किया है. तस्वीरों में निया का फैशन और स्टाइल ऑन पॉइंट है.
निया के इस लुक को फैंस का भी खूब प्यार मिल रहा है. फैंस निया के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्श भी दे रहे हैं.
निया टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. निया ने सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से अपना डेब्यू किया था. इस शो ने निया को फेम दिलाया. इसके बाद निया जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन जैसे शोज में दिखीं.
निया टीवी के अलावा कई वीडियो सॉन्ग में भी अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं. निया के सॉन्ग दो घूट और गरबे की रात को काफी पसंद किया गया है. इंस्टा रील्स पर निया के दोनों गाने अभी तक वायरल हैं.