निया शर्मा टीवी इंड्स्ट्री की सबसे बोल्ड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं. निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब निया ने हाल ही में अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को दीवाना बना रही हैं.
निया अपनी नई तस्वीरों में बार्बी थीम पिंक ट्यूब टॉप में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. निया ने पिंक ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट पैंट पेयरअप की है.
अपने लुक में ग्लैमर का तड़का एड करने के लिए निया ने ट्रेंडी नेकपीस और ब्रेसलेट भी कैरी किए हैं. तस्वीरों में निया का लुक ऑन पॉइंट है.
मेकअप की बात करें तो निया ने टॉप की मैचिंग के पिंक आईशैडो और आईलाइनर के साथ अपनी आंखों को ड्रामेटिक लुक दिया है. न्यूड शाइनी लिपस्टिक और खुले कर्ली बालों में निया का लुक देखते ही बनता है.
निया के इस लुक में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है उनकी गर्दन के नीचे लगे लिपस्टिक के निशान. निया की गर्दन के नीचे दिख रहे लिपस्टिक के मार्क्स के चलते उनकी तस्वीरें एक बार फिर चर्चा में हैं.
हालांकि, फैंस को निया का ये सिजलिंग लुक बेहद पसंद आ रहा है. फैंस निया की तस्वीरों पर कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
इससे पहले निया शर्मा ने ब्रालेस तस्वीरें शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. निया का हर लुक फैंस को इंप्रेस करता है.
निया शर्मा अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. निया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है. निया की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.
बता दें कि निया की पिंक ट्यूब टॉप में लिपस्टिक के निशान के साथ वाली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर टेंपरेचर हाई कर दिया है. निया के किलर एक्सप्रेशंस उनकी तस्वीरों को बेहद अट्रैक्टिव बना रहे हैं.