scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Nia Sharma की मां लगती हैं उनकी बड़ी बहन, खूबसूरती में देती हैं बेटी को टक्कर, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे

न‍िया शर्मा और उनकी मां ऊषा शर्मा
  • 1/9

टेलीव‍िजन की बोल्ड एंड सेक्सी डीवा निया शर्मा अपनी मां ऊषा शर्मा के बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए गोवा में हैं. गोवा से निया ने मां के बर्थडे सेल‍िब्रिशन की फोटोज साझा की हैं. बोट राइड करते और गोवा जैसे कूल लोकेशन में पार्टी करते निया और उनकी मां की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर चर्चा में हैं. निया द्वारा साझा इन तस्वीरों को देखें तो उनकी मां भी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं हैं. 

ऊषा शर्मा
  • 2/9

निया ने बोट पर मां के जन्मद‍िन का जश्न मनाते फोटो शेयर की है. इनमें निया की मां ऊषा शर्मा शैंपेन की बोतल खोलती नजर आ रही हैं. समंदर की लहरों के बीच यह खास बर्थडे सेल‍िब्रेशन कमाल का है. 

न‍िया शर्मा की मां ऊषा शर्मा
  • 3/9

इस खास दिन पर निया ने ब्लैक ब‍िक‍िनी टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी है. वहीं उनकी मां भी बेज कलर की वेस्टर्न ड्रेस और खुले बालों में जंच रही हैं. निया और ऊषा की ये तस्वीरें साफ बताती हैं कि दोनों मां-बेटी ही नहीं बल्क‍ि एक-दूसरे की दोस्त भी हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

Advertisement
न‍िया शर्मा-ऊषा शर्मा
  • 4/9

एक्ट्रेस ने गोवा बीच से भी पार्टी की कुछ पिक्स शेयर की हैं. नाइट पार्टी में निया ने हाई-थाई स्ल‍िट ऑफ शोल्डर ब्लैक डिजाइनर ड्रेस पहनी. साइड पार्टेड हेयरस्टाइल में निया का लुक फब रहा है. 

ऊषा शर्मा
  • 5/9

वहीं इस पार्टी नाइट के लिए निया की मां ने crochet वर्क वाली व्हाइट ड्रेस पहनी थी. फुल स्लीव्स नेट ड्रेस और ओपन हेयर लुक में ऊषा की स्माइल चार चांद लगा रही थी. 

ऊषा शर्मा
  • 6/9

निया खास मौकों पर अपनी मां के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अगर आप ऊषा शर्मा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखें तो वे भी निया से कम नहीं हैं. वे बोल्ड ना सही पर वेस्टर्न कपड़ों में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

न‍िया शर्मा और उनकी मां ऊषा शर्मा
  • 7/9

निया के साथ कुछ तस्वीरों में ऊषा की उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्क‍िल है. फैंस तो दोनों को बहनें भी बता चुके हैं. कुछ फैंस ऊषा की तस्वीरों पर उनसे उनके जवां दिखने और ब्यूटी सीक्रेट तक पूछ डालते हैं. 

न‍िया शर्मा-भाई विनय शर्मा और उनकी मां ऊषा शर्मा
  • 8/9

निया की मां ऊषा को देख ये सवाल लाज‍िमी हैं. उनके चेहरे पर बढ़ती उम्र की एक श‍िकन नजर नहीं आती है. वैसे ऊषा दो बच्चों की मां हैं- निया और विनय शर्मा. 

न‍िया शर्मा और उनकी मां ऊषा शर्मा
  • 9/9

विनय शर्मा की हाल ही में शादी हुई है. भाई की शादी से निया ने कई ड्रीमी पिक्चर्स साझा की थीं. व्हाइट स्टाइल‍िश आउटफ‍िट में निया बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. 

Photos:@niasharma_official/@ushaasharma_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement