फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वो त्योहारों के मौके पर अपने लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स चुनें, जिसमें वो लोगों की भीड़ में सबसे खास और अलग दिखें. वहीं इसी बीच टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा खूबसूरत इंडोवेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं. आप भी इस फेस्टिव सीजन निया की ड्रेस से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने वाली निया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इंडोवेस्टर्न लहंगा लुक में अपने स्टनिंग फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज में निया काफी खूबसूरत लग रही हैं.
फोटोज में निया डार्क और लाइट पिंक कलर के लहंगे पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं. निया ने अपने इस इंडोवेस्टर्न लुक को स्टाइलिश पिंक कलर के फ्रील दुपट्टे के साथ मैचअप किया है.
ओपन कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप के साथ निया ने अपने इस लुक को ग्लैम टच दिया है. फेस्टिव सीजन के लिए निया का यह स्टनिंग लुक बेहद परफेक्ट है.
इंडोवेस्टर्न लहंगा पहने निया अपने घर की बालकनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. हर फोटो में निया की अदाएं और उनका स्टाइल फैंस को इंप्रेस कर रहा है.
निया के इस लुक को फैंस का भी खूब प्यार मिल रहा है. फैंस निया के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्श भी दे रहे हैं.
निया ने अपनी इन तस्वीरों से साबित कर दिया है कि वो वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक, अपने हर लुक को कितने ग्रेस और खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. निया के हर लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
निया टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. निया ने सीरियल एक हजारों मे मेरी बहना है से अपना डेब्यू किया था. इस शो ने निया को फेम दिलाया. इसके बाद निया जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन जैसे शोज में दिखीं.