scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निया शर्मा का नए घर में 'गृह प्रवेश', ऑल व्हाइट इंटीरियर से मॉर्डन डेकोर तक, देखें तस्वीरें

निया
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी सालों की मेहनत के बाद मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है. सोमवार को निया शर्मा के नए घर में गृह प्रवेश पूजा हुई. जिसके बाद वे अपने नए घर में फैमिली संग शिफ्ट हुईं. निया ने इंस्टा पर नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं.
 

निया
  • 2/9

निया का ये नया घर बेहद ही खूबसूरत है. घर का इंटीरियर किसी का भी दिल जीत ले. निया ने पूरे घर में ऑल व्हाइट इंटीरियर करवाया है. उनके घर की बालकनी से मुंबई का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है.

निया
  • 3/9


निया ने गृह प्रवेश के फंक्शन में व्हाइट कलर का लंहना था. क्योंकि निया के घर का इंटीरियर व्हाइट है इसलिए एक्ट्रेस ने इस लुक को मैच करते हुए व्हाइट आउटफिट कैरी किया. एथनिक लुक में निया शर्मा स्टनिंग लग रही थीं.

Advertisement
निया
  • 4/9


निया ने पूजा की. घरवालों के साथ हवन किया. अपने नए घर में जाकर निया बेहद एक्साइटेड हैं. गृह प्रवेश में निया के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दिन में पूजा के बाद शाम ने निया ने अपने फ्रेंड्स संग पार्टी की और ढेर सारी मस्ती भी.

निया
  • 5/9

निया के नए घर में मॉर्डन chandeliers लगवाए हैं. जो कि उनके घर को और भी रॉयल और क्लासी बनाते हैं. पर्दों से लेकर फर्श तक, चेयर-सोफे से लेकर कैबिनेट तक.. सबकुछ निया के घर में व्हाइट मिलेगा.

निया
  • 6/9


गृह प्रवेश के दिन घर की एंट्रेस को फूलों से सजाया गया था. निया ने कलश लेकर घर में प्रवेश किया था. निया ने गृह प्रवेश की सभी रस्में निभाई. निया ने 1 जनवरी को इंस्टा पोस्ट के जरिए नया घर खरीदने की जानकारी दी थी.

निया
  • 7/9

निया ने बीते सालों में कड़ी मेहनत की है. इसी का नतीजा है कि निया टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. निया ने सीरियल एक हजारों मे मेरी बहना है से अपना डेब्यू किया था. इस शो ने निया को फेम दिलाया. 

निया
  • 8/9


इसके बाद निया जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन जैसे शोज में दिखीं. निया वेब सीरीज ट्विस्टेड में नजर आईं. शो में निया का बोल्ड अंदाज और दमदार एक्टिंग देखने को मिली. निया अपने फैशन सेंस और स्टनिंग लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

निया
  • 9/9

निया को हाल ही में म्यूजिक वीडियो दो घूट में देखा गया. ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. निया शर्मा  बिग बॉस ओटीटी में मेहमान बनकर आई थीं. शो में निया का जलवा देखने को मिला. निया ने शो में काफी अच्छा समय बिताया.


PHOTOS: NIA SHARMA INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement
Advertisement