scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निया शर्मा ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज, बोलीं- तो क्या हुआ अगर मैंने अपनी जीन्स काट ली?

निया शर्मा
  • 1/10

एक्ट्रेस निया शर्मा, स्टाइल को फ्लॉन्ट करना बखूबी जानती हैं. टीवी की यह सबसे कूल एक्टर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. निया शर्मा का फैशन गेम हमेशा ऑनपॉइंट होता है. 

निया शर्मा
  • 2/10

अपने ग्लैमरस फोटोशूट और वीडियो एक्ट्रेस अक्सर फैन्स संग शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर भी इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जो लोग फैशन के बारे में अपडेट लेना चाहते हैं, वे निया शर्मा की प्रोफाइल देख सकते हैं.

निया शर्मा
  • 3/10

फिर वह चाहे पारंपरिक आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न. निया शर्मा हर लुक में जबरदस्त नजर आती हैं. हर आउटफिट को शानदार तरीके से प्रेजेंट करती हैं. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/10

हाल ही में निया शर्मा ने ब्लैक जीन्स और स्पोर्ट्स ब्रा में अपनी फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में निया शर्मा ने ब्लैक कैप लगाई हुई है, साथ ही ब्हाइट शूज कैरी किए हुए हैं. निया ने काफी हल्का मेकअप किया है. बालों को खुला रखा है, जिससे उनका लुक कम्प्लीट नजर आता है. 

निया शर्मा
  • 5/10

फोटोज शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, "तो क्या हुआ अगर मैंने अपनी जीन्स काट ली." बता दें कि निया शर्मा ने जो ब्लैक जीन्स पहनी हुई है, उसे उन्होंने कैंची से जानबूझकर काटा हुआ है, जिससे वह जीन्स को रिप्ड लुक दे सकें. 

निया शर्मा
  • 6/10

इसके साथ ही इन फोटोज में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. निया की इन फोटोज पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. कोई हार्ट इमोजी बना रहा है तो कोई फायर इमोजी कॉमेंट सेक्शन में बना रहा है. 

निया शर्मा
  • 7/10

टीवी एक्ट्रेस न‍िया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज से अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. तस्वीरों के अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी 'ट्व‍िस्टेड' वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दिए हैं. 

निया शर्मा
  • 8/10

इस सीरीज में को-एक्ट्रेस ईशा शर्मा के साथ निया का लेस्ब‍ियन किस काफी वायरल हुआ था. टीवी और रेड‍ियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में न‍िया ने कहा कि सीरीज में मौजूद इस लेस्ब‍ियन क‍िस सीन की वजह से शो को फायदा मिला था.  

निया शर्मा
  • 9/10

निया ने 'नागिन', 'जमाई राजा' जैसे पॉप्युलर शोज किए हैं. 'नागिन' सीर‍ियल में निया की एक्ट‍िंग और लुक्स ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 10/10

निया शर्मा के पॉपुलर शो 'जमाई राजा' का दूसरा सीजन आया है. इसकी शूटिंग गोवा में हुई है. निया इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. शो को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Photo Credit- Nia Instagram

Advertisement
Advertisement