scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वायरल हुआ था निया का 'Lesbian Kiss', एक्ट्रेस ने बताया किसे किस करना बेहतर

न‍िया शर्मा
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस न‍िया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज से अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. तस्वीरों के अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ट्व‍िस्टेड वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दिए हैं. इस सीरीज में को-एक्ट्रेस ईशा शर्मा के साथ निया का लेस्ब‍ियन किस काफी वायरल हुआ था. अपने इस अनुभव पर चर्चा करते हुए न‍िया ने दो बातें शेयर की हैं. 

न‍िया शर्मा
  • 2/9

टीवी और रेड‍ियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में न‍िया ने कहा कि सीरीज में मौजूद इस लेस्ब‍ियन क‍िस सीन की वजह से शो को फायदा मिला था. आगे इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैंने ट्व‍िस्टेड किया जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने शुरुआती चरण में थे, उस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ज्यादा पॉपुलर नहीं थे.'

न‍िया शर्मा
  • 3/9

'जब लोगों को इस लव सीन के बारे में पता चला तो सीरीज के बारे में बज बन गया था जो कि शो के लिए फायदेमंद साबित हुआ. सच कहूं तो एक लड़की को क‍िस करने से पहले मैं बहुत नर्वस थी. सीन के बाद अब मुझे लगता है कि लड़के को क‍िस करना ज्यादा बेहतर है'. 

Advertisement
न‍िया शर्मा
  • 4/9

न‍िया ने एक बात तो साफ कर दी है कि उन्हें लड़क‍ियों को क‍िस करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और शायद आगे भव‍िष्य में वे ऐसे सीन करने से बचें. हालांकि ये तो प्रोजेक्ट की जरूरत पर निर्भर करता है, पर ट्व‍िस्टेड में निया और ईशा का क‍िस‍िंग सीन दर्शकों को खूब भाया था. 

न‍िया शर्मा
  • 5/9

इंटरव्यू में निया ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ बताया. उन्होंने कहा- 'मैं इस मामले में इतनी खुशक‍िस्मत नहीं रही क‍ि मेरे रिश्ते किसी के साथ ज्यादा वक्त तक ट‍िक सके, इसल‍िए किसी ऐसी बात को मैं बताना नहीं चाहूंगी जिसके बारे में मैं अभी श्योर नहीं हूं'
 

न‍िया शर्मा
  • 6/9

'मैंने ऐसे कई कपल्स को देखा है जो मीड‍िया और सोशल मीड‍िया में काफी ओपन हुए और बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. ऐसा कहने का मतलब ये नहीं है कि मैं उन कपल्स को नीचा दिखा रही हूं. बात ये है कि मुझे ऐसा पसंद नहीं है और जिसके साथ मैं हूं उसे भी ये पसंद नहीं है'. 

न‍िया शर्मा
  • 7/9

'पर्सनली, मैं अपने र‍िलेशनश‍िप को मीड‍िया र‍िलेशनश‍िप नहीं बनाना चाहती. पहले मैं देखूंगी कि मेरा रिलेशन क‍िस ओर जाता है और जब मैं इस चीज को लेकर पक्का हो जाउंगी, तभी कुछ अनाउंस करूंगी'. 
 

न‍िया शर्मा
  • 8/9

खैर, निया ने सीधे सीधे ना सही पर यह हिंट जरूर दे दिया है कि वे किसी को डेट कर रही हैं. पर जब तक वे ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं करती तब तक उनके इस रिश्ते पर शायद ही हम कुछ कह सकें. 

न‍िया शर्मा
  • 9/9

निया ने नागिन, जमाई राजा जैसे पॉपुलर शोज किए हैं. नागिन सीर‍ियल में निया की एक्ट‍िंग और लुक्स ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई. वे सोशल मीड‍िया पर भी एक्ट‍िव रहती हैं जहां उनकी ग्लैमरस इमेजेज का पूरा एल्बम नजर आता है. 
 

Photo: @niasharma_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement