scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निया शर्मा से दिव्यांका त्रिपाठी तक, कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

निया शर्मा, दिव्यांका त्रिपाठी
  • 1/7

टीवी इंडस्ट्री सेलेब्स, फिल्मी जगत के सेलिब्रिटीज को फैशन में कांटे की टक्कर देते नजर आते हैं. कई छोटे पर्दे के सितारे ऐसे हैं, जिनकी बॉलीवुड सेलेब्स से भी ज्यादा सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग है. इनमें से कुछ लोग इन्हें ट्रोल भी करना जानते हैं. खासकर आउटफिट्स पर. पिछले दिनों कई टीवी एक्ट्रेसेज को उनके फैशन और आउटफिट के लिए ट्रोल किया गया, लेकिन इन्होंने भी इन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर ही शांति ली. 

सना खान, मधुरा नायक
  • 2/7

इसमें दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर टीना दत्ता, निया शर्मा, मधुरा नायक और सना खान का नाम शामिल है. सना खान को हिजाब पहनने को लेकर ट्रोल किया तो वहीं दिव्यांका को पांरपरिक आउटफिट के लिए ट्रोल किया गया. निया शर्मा को रिवीलिंग फैशन के लिए तो टीना दत्ता ने न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स ने अपने निशाने पर लिया. आइए जानते हैं इन्हीं के बारे में.

सना खान
  • 3/7

सना खान हिजाब पहनने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. कई फैन्स ने एक ओर उनकी तारीफ की तो कई यूजर्स का कहना था कि पढ़ी-लिखी होने के बावजूद वह हिजाब पहनती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें स्कूल करते हुए लिखा, "मेरे भाई, जब पर्दे में रहकर मैं अपना काम और बिजनेस कर सकती हूं, अच्छे सास-ससुर और पति पा सकती हूं तो मुझे और क्या चाहिए. सबसे बड़ी बात है अल्लाह मुझे सुरक्षित रख रहे हैं, वह भी हर तरह से."

Advertisement
मधुरा नायक
  • 4/7

'कसौटी जिंदगी की 2' फेम मधुरा नायक ने हाल ही में बिकिनी में अपना कैरिकेचर शेयर किया था, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. लोग उनकी इस पोस्ट पर भद्दे कॉमेंट्स करने लगे थे. ऐसे में मधुरा ने लिखा था, "मेरा डायरेक्ट मैसेज बॉक्स फुल हो चुका है. लोग मुझे भद्दे कॉमेंट्स मैसेज कर रहे हैं. मैं इन पर कोई रिएक्ट नहीं करती. मैं इन्हें पढ़ती भी नहीं. इसलिए मैं बस बिकिनी में अपनी फोटो शेयर कर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहती हूं. कई बार सोचती हूं कि जो लोग पीछे से ये कॉमेंट्स कर रहे हैं, अगर वह मुहं पर आकर बोलें तो क्या उनकी इतनी हिम्मत हो पाएगी."

टीना दत्ता
  • 5/7

'उतरन' फेम टीना दत्ता का हाल ही में न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ था. उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने भद्दे कॉमेंट्स किए थे. लेकिन टीना भी चुप बैठने वालों में से नहीं थीं. उन्होंने यूजर्स के कॉमेंट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे और साइबरक्राइम में भी शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने यूजर्स के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की थी. 

निया शर्मा
  • 6/7

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को हाल ही में रेड और व्हाइट चेक ड्रेस में देखा गया था. इस दौरान वह अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आईं. रिवीलिंग आउटफिट होने के चलते निया को लोगों ने 'वल्गर' बताया. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वह ऐसे किसी भी कॉमेंट पर ध्यान नहीं देती हैं. उनका जो मन करता है, वह करती हैं. 

दिव्यांका त्रिपाठी
  • 7/7

'ये है मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी ने क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड में सूट के साथ दुपट्टा कैरी नहीं किया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे हटती नजर नहीं आई थीं. उन्होंने लिखा था, "मेरा शरीर, मेरी आब्रू, मेरी मर्जी. आपकी शराफत, आपकी मर्जी." 

Advertisement
Advertisement