सेंसेशनल ब्यूटी निया शर्मा के आपने अभी तक कई ग्लैमरस लुक देखे होंगे. निया का लेटेस्ट लुक सामने आया है जिसमें वे बला सी खूबसूरत लगी हैं. चार्मिंग डीवा निया गुरुवार को एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां निया का सिजलिंग लुक देखने को मिला, ब्लैक कटआउट गाउन में निया स्टनिंग लगीं.
निया का लुक तो काफी ग्लैमरस है इसमें कोई दो राय नहीं है. टीवी ने ऑफ शोल्डर साइड कट आउट गाउन में अपना स्वैग दिखाया. निया के इस बोल्ड फैशन की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. निया ने अपने लुक को ब्लैक ग्लव्ज, डार्क ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, काजल, रेड बोल्ड लिपस्टिक और हैवी मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
निया ने इस ग्लैम लुक के साथ हेयरडो सिंपल रखा है. निया मिडिल पार्टेड हेयर्स में दिखी हैं. निया के ग्लैमरस लुक की फैंस तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एक्ट्रेस का फेयर मेकअप समझ नहीं आया. निया का मेकअप काफी हैवी है. जो कैमरे पर साफ नजर आया है. निया शर्मा के मेकअप से लोग खुश नहीं हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा क्यों वे गोरा दिखने की इतनी कोशिश करती नजर आईं.
ये बात तो आप जानते हैं निया शर्मा को उनके डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से काफी बातें सुनाई जाती हैं. यूजर्स उन्हें काली कहकर बुलाते हैं. लेकिन इस बार लोग निया को ये टैग नहीं दे पाएंगे. क्योंकि फोटोज और वीडियोज में निया बेहद ही गोरी नजर आ रही हैं.
लोग यूजर्स को मेकअप की दुकान बता रहे हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- इतनी गोरी कैसे हो गई. एक शख्स ने लिखा- सस्ती मलाइका. लोगों का ये भी कहना था कि कोई उर्फी से फैशन क्लास ले रहा है. लोग निया शर्मा को नई उर्फी बता रहे हैं. किसी ने निया को उर्फी की बहन बताया है.
एक यूजर ने लिखा- ब्लैक रंग में निया ज्यादा अट्रैक्टिव लगती हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें निया का फैशन समझ नहीं आया. लोग ये पूछ रहे हैं कि निया का स्टाइलिस्ट कौन है?
निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की फैशन क्वीन हैं. निया के लुक्स वायरल रहते हैं. निया का स्वैग और ग्लैम लुक फैंस के बीच ट्रेंड करता है. निया भी ट्रोलिंग की चिंता नहीं करतीं और अपने सिजलिंग लुक्स से फैंस को ट्रीट देती रहती हैं.