scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोल्डन कलर का लहंगा पहनकर शीशे में खुद को निहारती दिखीं Nia Sharma, फैंस बोले- हाय

निया शर्मा
  • 1/8

निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. यही नहीं, निया पर्दे पर हों या सोशल मीडिया पर फैंस को इंप्रेस करना नहीं भूलतीं. 

निया शर्मा
  • 2/8

बीते कुछ वक्त से ये भी चर्चा है कि निया शर्मा बिग बॉस 16 में नजर आ सकती हैं. हांलाकि, ये बातें काफी सालों से हो रही हैं. पर निया ने अब तक बिग बॉस में एंट्री नहीं ली. बिग बॉस ओटीटी में वो बतौर गेस्ट जरूर नजर आईं थी, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. 

निया शर्मा
  • 3/8

ये तो हुई बिग बॉस और निया की बातें. अब आते हैं एक्ट्रेस की नई फोटोज पर. निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जरा हटके फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निया शीशे में खुद को निहारती दिख रही हैं. 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/8

गोल्डन कलर के लहंगे में निया शर्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. निया खुद को शीशे में देख रही हैं और लोग उन्हें देखते हुए नहीं थक रहे हैं. मॉर्डन लुक में नजर आने वाली निया का ये देसी लुक हर किसी को उनका फैन बना रहा है. 

निया शर्मा
  • 5/8

गोल्डन कलर के लहंगे पर निया ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है, जो उन पर काफी सूट कर रही है. इसके अलावा उनके कानों के झुमके भी उन पर काफी अच्छे लग रहे हैं. बाकी उंगलियों में पहनी हुई रिंग के क्या कहने. 

निया शर्मा
  • 6/8

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिये निया शर्मा ने बालों को खुला रखा है. फोटोज शेयर करते हुए निया लिखती हैं कि 'शीशे से बात करना एक तरीके से जरूरी सा है.' क्या बात कह दी. 
 

निया शर्मा
  • 7/8

निया की फोटोज पर उन्हें बहुत सारे प्यारे-प्यारे कमेंट्स मिल रहे हैं. लहंगे में वो हर किसी की उम्मीद से ज्यादा अच्छी लग रही हैं. कमेंट में कोई उन्हें स्टनिंग बता रहा है, तो कोई ब्यूटीफुल और अब आप बता दीजिये कि आप क्या कहना चाहेंगे. 

निया शर्मा
  • 8/8

फोटोज- निया शर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement