एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी जगत का एक जाना-माना नाम हैं. अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज से सभी को दीवाना बनाने वाली निया शर्मा अब एक महंगी और शानदार गाड़ी की मालकिन बन गई हैं.
कुछ दिन पहले ही निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई गाड़ी संग तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने उन तस्वीरों संग एक स्पेशल नोट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने कहा था- आप खुशियां नहीं खरीद सकते लेकिन गाड़ियां खरीद सकते हो. ये भी वहीं बात हो जाती है.
निया ने एक वीडियो भी शेयर किया था जहां पर वे अपनी शानदार गाड़ी का कवर हटा रही थीं. जैसे ही एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तमाम फैन्स और सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. कुछ फैन्स ने चुटकी लेते हुए यहां तक कहा कि नागिन अब गाड़ी में घूमेंगी.
वैसे जिस गाड़ी को निया ने खरीदा है वो Volvo XC90 D5 है. इस मॉडल की गाड़ियां लोगों के बीच हमेशा से काफी लोकप्रिय रही हैं और इसकी कीमत भी आसमान छूने वाली हैं.
निया ने जो मॉडल खरीदा है, भारतीय बाजार में उसकी कीमत 87.98 लाख रुपये है. वहीं इस कंपनी की कई कारें ऐसी भी हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है.
वैसे इस गाड़ी कीमत तो आसमान छूती ही है, इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड भी हवाओं से बात करने वाली है. Volvo XC90 D5 की टॉप स्पीड 230 प्रति घंटा रफ्तार है.
निया शर्मा की बात करें तो उन्हें पिछली बार नागिन सीरियल में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.