scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

भाई की मौत के बाद टूट गईं निक्की तंबोली, लिखा- मेरा दर्द कोई नहीं समझ सकता

निक्की तंबोली
  • 1/8

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली एक मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं. कोविड काल उनके लिए नई चुनौतियां लेकर आया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सगे भाई को कोविड की वजह से खोया है और दूसरी तरफ वे इस गम को अपने दिल में दबाए खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 में पार्टिसिपेट करने के लिए साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंच गई हैं. 

निक्की तंबोली
  • 2/8

मगर अपने भाई को खोने का गम एक्ट्रेस भुला नहीं पा रही हैं. वे लगातार अपने भाई की फोटोज शेयर कर रही हैं और उनसे जुड़ी यादें भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने भाई को डेडिकेट करते हुए एक पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा कि- मैं अपने भाई को बहुत मिस कर रही हूं और मैं हर रात बस सोने की कोशिश ही करती रहती हूं.

निक्की तंबोली
  • 3/8

कई सारे लोग ऐसा कहते हैं कि मेरे भाई के जाने का समय आ गया था और उसकी आत्मा की शांति के लिए ये जरूरी थी. मुझे लोग तसल्ली देते हैं कि वो जिस दर्द से गुजर रहा था उससे छुटकारा पा गया. मगर मेरा मन ये मानने को तैयार नहीं होता है.

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/8


मैं फिर से उस स्टेज में जाना चाहती हूं जब मैं मेरे भाई से बात कर सकूं. मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं कि मैं ऐसा कर सकती हूं. मगर मैं ऐसा नहीं कर सकती. कोई भी ये समझने को तैयार नहीं हो रहा है कि मैं कैसा फील कर रही हूं. हम काफी करीब थे. मैं उसे हमेशा से जानती रही हूं. हम एक दूसरे को सपोर्ट करते रहते थे. 

 

 

 

भाई और मां संग निक्की
  • 5/8

जब मां नहीं रहती थी तो मैं उसकी देखभाल करती थी. मैं उस समय फील करती थी कि मैं उसकी बहन होने के साथ ही उसकी मां भी हूं. मेरे घरवाले कहते रहे हैं कि मैं घर में सबसे स्ट्रॉन्ग हूं. मगर वे मेरा दुख नहीं समझ रहे. मैं अब बिल्कुल भी स्ट्रॉन्ग फील नहीं कर रही. मुझे सब कुछ पहले से ज्यादा मुश्किल लग रहा है. मेरे लिए हर दिन जीना मुश्किल होता जा रहा है. मैंने नहीं एक्सपेक्ट किया था कि मेरे भाई का निधन हो जाएगा. 

निक्की तंबोली के भाई
  • 6/8


निक्की के 29 वर्षीय भाई का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. वे 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. निक्की जिस समय खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की तैयारियों में जुटी थीं उस समय उन्हें इस खबर का सामना करना पड़ा. 

निक्की तंबोली
  • 7/8

एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में फाइनल राउंड तक पहुंचने का सफर तय करने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का हिस्सा बनने केपटाउन चली गई हैं. भाई के निधन के तुरंत बाद शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के लिए इस शो में चुनौतियां पहले से ज्यादा हैं. फैंस उन्हें बिग बॉस की तरह इसमें भी अच्छा गेम खेलते देखना चाहेंगे. 

निक्की तंबोली
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @nikki_tamboli

Advertisement
Advertisement