टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने फैन्स का अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता. घर से बाहर आने के बाद निक्की म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहीं.
अब निक्की तंबोली स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा होने वाली हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए निक्की साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंच चुकी हैं. शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.
निक्की तंबोली अभी भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को वहां के अपडेट्स दे रही हैं. हाल ही में निक्की ने ब्लू मोनोकनी पहन अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट की. समुद्र किनारे पोज देते हुए फोटोज क्लिक कराईं.
निक्की समंदर किनारे रिलैक्स होती नजर आ रही हैं. वह खुद के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके अलावा अपने को-कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला संग भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है.
निक्की ने कुछ दिनों पहले अभिनव के साथ मस्ती करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बता दें कि निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला साथ में 'बिग बॉस 14' में भी नजर आए थे.
शुरुआत में तो दोनों की नहीं बनी थी, लेकिन बाद में इनके बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और मुंबई में कई बार मस्ती करते स्पॉट हुए हैं.
कुछ दिनों पहले निक्की तंबोली ने अपने भाई को कोविड-19 के चलते खो दिया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दी थी. उन्होंने भाई के लिए घर पर पूजा भी रखी थी, लेकिन वह बच न सके. निक्की ने इमोशनल पोस्ट के जरिए भाई को अलविदा कहा था.