scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: निक्की को आई Ex बॉयफ्रेंड की याद, बॉक्सर प्रेस करते देख घरवालों ने लिए मजे

निक्की तंबोली
  • 1/8

बिग बॉस हाउस में निक्की तंबोली अपने बिहेवियर को लेकर पहले दिन से चर्चा में हैं. बिंदास और चुलबुली निक्की कभी कभी अपने अतरंगी बिहेव से घरवालों को हैरान भी करती हैं. अब एक बार फिर निक्की तंबोली ने ऐसा कुछ कारनामा कर दिखाया है.

निक्की तंबोली
  • 2/8

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें निक्की अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बॉक्सर को प्रेस करते हुए दिख रही हैं. निक्की के इस अतरंगी कारनामे को देख घरवालों की हंसी थम नहीं रही है. 

निक्की तंबोली
  • 3/8

पवित्रा पुनिया, जान कुमार सानू और हिना खान निक्की के इस कारनामे पर कमेंट करते हैं. जान ने कहा- नेशनल टीवी पर एक्स के बॉक्सर प्रेस हो रहे हैं. ये बहुत सम्मान की बात है. आज बॉक्सर्स के भी स्टैंडर्ड ऊपर हो गए.

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/8

पवित्रा कहती हैं कि इन बॉक्सर्स का अब ऑक्शन होगा. इस बीच किसी घरवाले ने पूछा कि इतना प्यार था तो एक्स क्यों किया उसे? जवाब में निक्की ने कहा- मैं बोर हो गई थी.

निक्की तंबोली
  • 5/8

अजब निक्की के गजब कारनामे काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. निक्की ने पिछले दिनों घर में इन्हीं बॉक्सर्स के ऊपर हंगामा मचाया था. निक्की का कहना था कि उन्हें एक्स बॉयफ्रेंड की याद आ रही है इसलिए वे एक्स के बॉक्सर्स पहनेंगी.
 

निक्की तंबोली
  • 6/8

निक्की ने हिना खान से बीबी मॉल से एक्स के बॉक्सर्स की डिमांड रखी थी. निक्की की इस अजीबोगरीब मांग पर घरवाले काफी भड़के थे. सभी की निक्की संग जमकर बहसबाजी हुई थी. 

निक्की तंबोली
  • 7/8

अब जब निक्की तंबोली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं तो उन्हें बीबी मॉल से किसी भी सामान को लेने की इजाजत है. निक्की को अब सीनियर्स जितनी पावर और औहदा मिल गया है.

निक्की तंबोली
  • 8/8

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे कंफर्म होने के बाद निक्की ने घरवालों पर हुकुम चलाना शुरू कर दिया है. वे अपनी मनमानी दूसरों पर थोंप रही हैं. जिससे पूरा घर परेशान है.
 

Advertisement
Advertisement