कहते हैं जब किस्मत किसी का साथ देती है तो उसे शाइन करने से कोई नहीं रोक सकता. बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. निक्की जब से बिग बॉस में शामिल हुई हैं, तभी से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. निक्की आज टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं.
निक्की तंबोली के बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के साथ उनके ग्लैमरस अंदाज के भी फैंस दीवाने हैं. निक्की तंबोली टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. अब एक्ट्रेस की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
फैशन डीवा निक्की तंबोली ने थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपनी कुछ ब्रेथटेकिंग तस्वीरें शेयर की हैं. यकीन मानिए अगर हम निक्की की तस्वीरों को ब्रेथटेकिंग कह रहे हैं तो वाकई में उनमें कुछ बात होगी.
निक्की तंबोली की वन ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस की साइड्स में कटआउट डिजाइन है, जो एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है. निक्की इस सिजलिंग ड्रेस में डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस का स्वैग ऑन पाइंट है.
निक्की तंबोली ने व्हाइट सिजलिंग कटआइट ड्रेस के साथ अपने मेकअप को ग्लोइंग रखा है. न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. निक्की की तस्वीरों ने फैंस को मदहोश कर दिया है.
लुक की बात तो कर ली, अब एक नजर निक्की तंबोली के किलर पोज पर भी डाल लीजिए. निक्की ने इस ड्रेस में जमीन पर बैठकर इतने शानदार पोज दिए हैं कि देखने वालों की निगाहें उनपर से हट नहीं रही हैं.
निक्की इस ड्रेस में अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, लुक, एटीट्यूड हर चीज ऑन पॉइंट है. फैंस कमेंट सेक्शन में So pretty 💖💖😍😍, You are mashallah 🤩, ❤️❤️❤️ so beautiful लिखकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
निक्की तंबोली के इलेक्ट्रिफाइंग लुक ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. हमें पता है आप भी एक्ट्रेस से काफी इंप्रेस होंगे.