scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बाथरोब में Nikki Tamboli ने शेयर की बेडरूम फोटोज, बेड पर दिए किलर पोज

निक्की तंबोली
  • 1/8

कहते हैं कि ऊपर वाला जब किसी को अपनी रहमतों से नवाजता है तो इंसान की जिंदगी एक रोशन सितारे की तरह चमकने लगती है. बिग बॉस 14 में अनजान चेहरा बनकर आईं निक्की तंबोली की ग्रोथ और पॉपुलैरिटी देखकर ये बात बिल्कुल सच लगती है. शो के बाद से ही निक्की ने कामयाबी की बड़ी उड़ान भरी है. आज निक्की टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

निक्की तंबोली
  • 2/8

निक्की तंबोली के नखरे और बिंदास एटीट्यूड के साथ उनका फैशन सेंस भी फैंस को खूब पसंद आता है. अब एक बार फिर निक्की की सुपर सिजलिंग फोटोज देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

निक्की तंबोली
  • 3/8

निक्की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर व्हाइट कलर के बाथरोब में अपनी बेडरूम पिक्स शेयर की हैं. फोटोज में निक्की बाथरोब पहनकर बेड पर बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/8

निक्की ने व्हाइट बाथरोब के साथ पिंकिश न्यूड ग्लोइंग मेकअप किया है. एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ अपने बालों को ओपन ही रखा है

निक्की तंबोली
  • 5/8

निक्की की तस्वीरें भले ही बाथरोब में हैं, लेकिन उनका लुक और स्टाइल काफी ग्लैमरस है. निक्की अपनी तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनकी हर अदा फैंस को घायल कर रही है. 
 

निक्की तंबोली
  • 6/8

निक्की की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. निक्की का ये क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बाथरोब में निक्की का ये लुक सच में कमाल का है. 

निक्की तंबोली
  • 7/8

निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निक्की फैंस संग अपनी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर करके उन्हें इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. आप भी बताइए आप निक्की के सिजलिंग लुक से कितना इंप्रेस हुए?
 

निक्की तंबोली
  • 8/8

(Photo Credit- @nikki_tamboli)

Advertisement
Advertisement