बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली ने इस संडे का वार एपिसोड में गेस्ट के तौर पर धमाकेदार एंट्री की. निक्की ने जहां अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीता, तो वहीं रुबीना की सादगी और बेबाक अंदाज ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया.
करण जौहर ने बिग बॉस 14 की गॉर्जियस क्वीन्स निक्की और रुबीना का वेलकम किया. करण से बात करते हुए निक्की ने प्रतीक सहजपाल के लिए अपनी लाइकिंग्स का इजहार भी किया. निक्की ने कहा कि प्रतीक उन्हें काफी पसंद है. वो डैशिंग हैं, क्यूट हैं और सबसे बड़ी बात वो सिंगल हैं और मैं भी अभी तक सिंगल हूं. क्या पता हम कनेक्ट हो जाएं.
निक्की की इस बात कर रुबीना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को भी बीबी 15 में भेजे देते हैं, ताकि निक्की प्रतीक के साथ घर में रह सकें.
निक्की ने कहा कि पहले हफ्ते में ही प्रतीक का गेम देखकर वो उनके प्यार में पड़ गई थीं. प्रतीक उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. हालांकि, वो अब शो में ज्यादा दिख नहीं रहे हैं.
इसके बाद निक्की ने बिग बॉस के घर में एंट्री की और उन्होंने प्रतीक को बताया कि वो उनके प्यार में पड़ गई हैं. निक्की ने प्रतीक से पूछा कि क्या वो सिंगल हैं? हालांकि, प्रतीक ने कहा कि ये कॉम्प्लिकेटेड है. निक्की ने प्रतीक की इस बात पर कहा कि उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है.
इतना ही नहीं निक्की ने शो खत्म होने के बाद प्रतीक को उनसे मिलने के लिए भी कहा, जिसपर प्रतीक भी हामी भरते हुए नजर आए.
बता दें कि इससे पहले भी कई इंटरव्यूज में निक्की बता चुकी हैं कि उन्हें प्रतीक काफी पसंद हैं और वो उनके गेम को भी काफी पसंद करती हैं. वहीं, फेवरेट जोड़ी के तौर पर निक्की ने निशांत और मूस के कनेक्शन का नाम लिया.
अब ये तो प्रतीक के शो से बाहर आने के बाद ही पता चलेगा कि बिग बॉस के इन दो कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी घर के बाहर शुरू होती है या नहीं. हालांकि, फैंस के लिए निक्की और प्रतीक को साथ देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा.