scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निशा ने करण पर लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, एक्टर ने दिया जवाब

करण और निशा
  • 1/8

एक्टर करण मेहरा और निशा रावल टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों की लव-डवी पिक्चर्स खूब चर्चा में रहीं. हालांकि, अब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. साथ ही करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी दावा किया है. अब करण ने निशा के एक्स्ट्री मैरिटल वाले आरोप पर रिएक्ट किया है. 
 

करण और निशा
  • 2/8

करण ने निशा के एक्स्ट्रा मैरिटल वाले आरोपों को सिरे से खारिज किया है. एक इंटरव्यू में करण ने कहा-  इन सभी आरोपों का आना तय है और मेरा नाम कई लोगों से जोड़ा जाएगा. ये कहानियां निराधार हैं. मैंने उसे धोखा नहीं दिया है और मेरा कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं है.

करण और निशा
  • 3/8


बता दें कि सोमवार को निशा ने करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. करण को अरेस्ट किया गया था और फिर उन्हें जमानत मिल गई. निशा ने करण पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. 

Advertisement
करण और निशा
  • 4/8


निशा ने कहा- करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. जिसके बारे में उन्हें कुछ महीनों पहले ही पता चला. मैंने करण के मैसेजेस देखे, जिसके बाद इस बारे में पता चला. 

करण और निशा
  • 5/8


निशा ने करण पर मारपीट के आरोप भी लगाए हैं. साथ ही ये भी कहा कि करण को बेटे काविश की भी फिक्र नहीं है. वो खुद काविश की कस्टडी लेंगी. मंगलवार को निशा की फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें उनके माथे से खून निकल रहा था.
    

करण और निशा
  • 6/8


वहीं, करण का कहना है सोमवार रात को निशा उनके कमरे में आई और करण के परिवार वालों के भला बुरा कहने लगीं. धमकी दी और फिर खुद ही अपना सिर दीवार में दे मारा. साथ ही करण ने ये भी कहा कि निशा के भाई ने उन्हें (करण) मारा भी.

करण और निशा
  • 7/8


वर्क फ्रंट पर, करण ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का रोल निभाया था. इस शो से उन्हें खूब पहचान मिली थी. वहीं निशा, शादी मुबारक जैसे शोज कर चुकी हैं.

करण और निशा
  • 8/8

फोटोज- करण और निशा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement