टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदी में टेंशन चल रही है. दोनों के अलग होने की खबर कुछ समय पहले आई थी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात को कबूल नहीं किया था.
इसके बाद निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ मारपीट करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. 31 मई को करण को गिरफ्तार किया गया था और 1 जून को उन्हें जमानत मिल गई है. दोनों की शादी की कॉन्ट्रोवर्सी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है.
इन सबके बीच निशा रावल ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर की है. उन्होंने खुद की और बेटे काविश की फोटो शेयर करते हुए उनसे वादा किया है कि वह उनके साथ पूरी दुनिया घूमेंगी. इस पोस्ट की टाइमिंग पर गौर करें तो जब देर रात निशा के बुलाने पर पुलिस आई उसी वक्त देर रात ये पोस्ट किया गया है.
निशा रावल ने लिखा, "तुम्हारी आंखों से दुनिया को देख रही हूं, जिसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड महसूस करती हूं, काविश मेहरा. मैं तुमसे वादा करती हूं कि तुम्हारे साथ मैं पूरी दुनिया घूमूंगी. हम दोनों के चेहरों पर मुस्कान होगी जो दुखी दिल को सुकून देगी."
बता दें कि करण मेहरा पर निशा ने आरोप लगाया है कि वह उनके साथ मारपीट करते थे. निशा ने करण मेहरा के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब वह जमानत पर जेल से बाहर हैं.
बता दें कि दोनों की शादी साल 2012 को हुई थी. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से पहली बार मिले थे. निशा, फिल्म में लीड रोल निभा रही थीं. करण बतौर स्टाइलिस्ट उस फिल्म के लिए हायर किए गए थे.
करण को निशा को एक नजर में देखते ही प्यार हो गया था, लेकिन यह प्यार एकतरफा था. सेट पर दोनों की दोस्ती हुई, इसके बाद दोस्ती प्यार में बदलती चली गई. परिवार और दोस्तों के साथ निशा और करण की मुलाकात बढ़ती चली गई. दोनों ही एक-दूसरे से काफी घुल-मिल गए थे.